Battlegrounds Mobile India काफी पॉपुलर गेम में से एक है. इसमें जीतने के लिए प्लेयर्स काफी मेहनत करते हैं. जीतने के लिए जरूरी है आपके पास लूट बढ़िया हो. यानी आप ऐसे जगह पर लैंड करें जहां आपको भरपूर लूट मिल सकें और खतरा भी कम हो. यहां आपको Erangel मैप के कुछ ऐसे ही लोकेशन के बारे में बता रहे हैं जहां उतरकर आप भरपूर लूट ले सकते हैं.
Mylta Power
Mylta Power मैप के एज पर है. Mylta Power में कई बार अच्छी लूट होती है. यहां पर मिलने वाली लूट एक या दो प्लेयर्स के लिए काफी होती है लेकिन अगर आप 4 प्लेयर्स के स्क्वाड के साथ उतर रहे हैं तो लूट कम पड़ेगी.
Prison
Prison और इसके आसपास का एरिया लूट से लिए काफी बढ़िया है. यहां पर काफी कम प्लेयर्स लैंड करते हैं और आप यहां पर आसानी से लूट कर सकते हैं. स्क्वाड लूट के लिए आप पास के एरिया जैसे Shelter और Mansion पर भी लैंड कर सकते हैं.
Georgopol
Georgopol स्क्वाड लूट के लिए काफी बेहतर है. उसमें प्लेयर्स क्रेट के टॉप पर लैंड करके गियर ले सकते हैं. यहां पर मिलने वाली लूट एक स्क्वाड के लिए काफी है.
Ferry Pier
अगर आप बिना किसी फाइट के लूट चाहते हैं तो Ferry Pier, Primorsk और Quarry लोकेशन पर उतर सकते हैं. नए प्लेयर्स के लिए ये जगह काफी अच्छी है.
Sosnovka Military Base
मिलिट्री बेस अपने लेवल थ्री गियर और बढ़िया वेप्न्स के लिए पॉपुलर है. यहां पर कई बार प्रो स्क्वाड भी बेस्ट लूट के लिए उतरते हैं. इस वजह से ये कई बार खतरनाक भी हो जाता है. अगर ये फ्लाइट के रास्ते में नहीं आता है तो यहां तक कई बार आपको ब्रिज पार करके या तैर तक पहुंचना होता है.