scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

BGMI: Ace टियर में पहुंचना चाहते हैं? इन आसान टिप्स फॉलो करके रैंक को करें पुश

BGMI
  • 1/6

BGMI में Ace टियर पर पहुंचना कई गेमर्स का सपना होता है. Ace टियर पर पहुंचने के लिए आपको ज्यादा प्वाइंट्स के साथ आगे बढ़ना होता है. प्लेयर्स जिन्होंने अभी BGMI खेलेना शुरू किया है उनको जल्दी-जल्दी प्वाइंट्स बढ़ा कर Ace टियर पर पहुंचने में काफी दिक्कत आती है. ऐसे में हम आपको यहां कुछ आसान टिप्स बता रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप Ace टियर तक पहुंच सकते हैं. 

BGMI
  • 2/6

हॉट-ड्रॉप्स के चक्कर में ना पड़ें


BGMI में गेमर्स को सामने वाले को बीट करने और सेफ जोन सर्वाइव करने पर प्वाइंट्स दिए जाते हैं. इस वजह से आपको इंटेन्स एक्शन से बचना चाहिए. यूजर्स को सेफ जगह पर लैंड करके मैच में ज्यादा देर तक सर्वाइव करने की कोशिश करनी चाहिए. 

BGMI
  • 3/6

सेफ फिनिश करने की कोशिश करें


जैसा की पहले ही बताया गया है एनिमी को फिनिश करने पर प्वाइंट्स मिलते हैं. इस वजह से अगलर आप बिगनर है तो आपको कंट्रोल प्रैक्टिस करके किसी से फाइट लें. आप चाहे तो बोट्स को भी फिनिश करके अपने प्वाइंट्स को बढ़ाते रह सकते हैं. 

Advertisement
BGMI
  • 4/6

वेपन कॉम्बिनेशन


गेम में एलिमिनेशन के जरिए ही ज्यादा से ज्यादा प्वाइंट्स हासिल किया जा सकता है. इस वजह से गेमर्स को बेस्ट वेपन सेट लेने पर फोकस करना चाहिए. BGMI में कई तरह के वेपन्स उपलब्ध है. इससे यूनिक एक्शन परफॉर्म किया जा सकता है. इसके लिए आप ट्रेनिंग मोड में प्रैक्टिस कर सकते हैं. 

BGMI
  • 5/6

पॉपुलर स्ट्रीमर्स के गेम प्ले को देखें


इंडियन गेमिंग इंडस्ट्री काफी तेजी से बढ़ा है. कई प्रोफेशनल्स स्ट्रीमर्स गेम को फेसबुक, यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म्स पर ब्रॉडकॉस्ट करते हैं. इनलोगों के गेम प्ले से आप काफी कुछ सीख सकते हैं. 

BGMI
  • 6/6

प्रैक्टिस


प्रैक्टिस के बिना सक्सेस मिलना मुश्किल है. नए गेमर्स को अगर शुरूआत में सक्सेस नहीं मिल पा रही है तो उन्हें निराश नहीं होना है. आप प्रैक्टिस करके समय के साथ आपने आप को बेहतर कर सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement