scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

दुनिया में सबसे ज्यादा बिकती है इस कंपनी की स्मार्ट वॉच, इस बार भी नंबर-1

Apple Smartwatch
  • 1/6

Apple एक बार फिर ग्लोबल स्मार्टवॉच मार्केट में अपनी जगह टॉप पर बरकरार रखने में कामयाब हुआ है. इसको लेकर रिसर्च फर्म Counterpoint ने जानकारी दी है. Counterpoint ने लेटेस्ट ग्लोबल स्मार्टवॉच मार्केट रिपोर्ट को जारी किया है. ये रिपोर्ट इस साल के जनवरी से लेकर मार्च तक का है. 
 

Apple Smartwatch
  • 2/6

रिपोर्ट में बताया गया है इस साल पहले क्वार्टर में दुनियाभर में बिकने वाले स्मार्टवॉच में हर तीसरा स्मार्टवॉच ऐपल का है. रिपोर्ट के अनुसार स्मार्टवॉच पर Apple का पूरी तरह से कब्जा है. ये अपना लीडरशिप पोजिशन बरकरार रखने में कामयाब रहा. 
 

Apple Smartwatch
  • 3/6

इस दौरान Apple स्मार्टवॉच का मार्केट ग्रोथ 50 परसेंट रहा. इसकी वजह नई सीरीज 6 मॉडल्स स्मार्टवॉच का काफी ज्यादा डिमांड रहना है. इसके कारण Apple का मार्केट शेयर 3 परसेंट पॉइंट्स बढ़ गया. 

Advertisement
Apple Smartwatch
  • 4/6

वहीं, दूसरी तरफ Samsung के शिपमेंट में भी 27 परसेंट का ग्रोथ देखने को मिला. इसके Galaxy Watch 3 और Galaxy Watch Active सीरीज को काफी पॉपुलैरिटी मिली. हालांकि, साउथ कोरियन कंपनी की ग्रोथ मार्केट एवरेज से नीचे ही रही. 
 

Apple Smartwatch
  • 5/6

Huawei की बात करें तो रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल इसका काफी अच्छा ग्रोथ जिसे ये लगातार लूज कर रहा है. सीनियर एनालिस्ट Sujeong Lim ने कहा ऐपल ने सही समय पर Watch SE से लेकर Series 6 लाकर मार्केट पर कब्जा जमाए रखा. 
 

Apple Smartwatch
  • 6/6

रिपोर्ट के अनुसार Apple watchOS मार्केट का थर्ड से ज्यादा कैप्चर कर के रखा है. इसकी बढ़ने की वजह आईफोन यूजर्स के साथ अटैच होना भी है. वहीं, Google के Wear OS को अभी तक सफलता नहीं मिली है क्योंकि ज्यादातर कंपनी के पास अपना OS है. ये ट्रेंड अब बदल सकता है क्योंकि कंपनी ने Samsung के साथ पार्टनरशिप की है. 
 

Advertisement
Advertisement