scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Airtel के बाद Jio भी महंगे कर सकता है रिचार्ज प्लान्स, इतनी बढ़ जाएगी कीमत- रिपोर्ट

Jio
  • 1/7

Airtel ने अपने सिर्फ वॉयस और SMS वाले प्लान्स को लॉन्च कर दिया है. लोगों को उम्मीद थी कि ये प्लान्स सस्ते होंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. कंपनी ने अपने बेस प्लान की कीमतों में ही इजाफा कर दिया. अब जियो भी ऐसा ही कर सकता है. यानी जियो के भी सस्ते प्लान्स जल्द ही महंगे हो सकते हैं. 

Jio
  • 2/7

पिछले महीने ट्राई ने एक आदेश जारी किया था, जिसमें टेलीकॉम कंपनियों से सिर्फ वॉयस कॉलिंग और SMS वाला प्लान लॉन्च करने के लिए कहा गया था. एयरटेल ने ऐसे दो प्लान्स लॉन्च तो कर दिए हैं, लेकिन उसके लिए यूजर्स को ज्यादा ही पैसे खर्च करने होंगे. कंपनी ने उन वैल्यू प्लान्स के डेटा रिमूव कर दिया, जो पहले सबसे सस्ते ऑप्शन थे.

Jio
  • 3/7

ऐसा ही कुछ जियो भी कर सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो जियो के नए प्लान्स किसी भी वक्त जारी हो सकते हैं. फिलहाल कंपनी तीन वैल्यू प्लान्स 189 रुपये, 479 रुपये और 1899 रुपये में ऑफर करती है. ये प्लान अलग-अलग वैलिडिटी के साथ आते हैं, लेकिन इनमें बेनिफिट्स एक जैसे ही मिलते हैं. ये प्लान उन लोगों के लिए हैं, जो डेटा नहीं यूज करते हैं या बहुत कम यूज करते हैं. 

Advertisement
Jio
  • 4/7

रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी इन प्लान्स में मिलने वाले डेटा को रिमूव कर सकती है. यानी यूजर्स को 479 रुपये के प्लान में मिलने वाला 6GB डेटा नहीं मिलेगा. इसमें सिर्फ अनलिमिटेड कॉलिंग और 1000 SMS दिए जाएंगे, जो 84 दिनों की वैलिडिटी के लिए होंगे. 

Jio
  • 5/7

इसके साथ ही कंपनी नए प्लान्स भी इंट्रोड्यूस करेगी. जियो 539 रुपये का प्लान जारी कर सकता है, जिसमें यूजर्स को मौजूदा 479 रुपये वाले बेनिफिट्स यानी अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS और 6GB डेटा मिलेगा. इसके अलावा कंपनी 1999 रुपये का दूसरा प्लान लॉन्च करेगी, जो एक साल यानी 365 दिनों के लिए होगा. 

Jio
  • 6/7

इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और कुल 3600 SMS मिलेंगे. वहीं मौजूदा 1899 रुपये के प्लान की कीमत को बढ़ाकर 2249 रुपये कर दिया जाएगा. इसमें आपको 336 दिनों की वैलिडिटी, 24GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 3600 SMS मिलेंगे.

Jio
  • 7/7

ध्यान रहे कि जियो ने अभी तक नए प्लान्स को लॉन्च नहीं किया है. कंपनी कभी भी इन्हें लॉन्च कर सकती है. अगर आप पुराने बेनिफिट्स का फायदा उठाना चाहते हैं, तो इन प्लान्स को ट्राई कर सकते हैं. कंपनी ने हाल में ही अपने पोस्टपेड पोर्टफोलियो के सबसे सस्ते प्लान को 199 रुपये से बढ़ाकर 299 रुपये कर दिया है.

Advertisement
Advertisement