TRAI के आदेश के बाद तमाम टेलीकॉम कंपनियों ने नए रिचार्ज प्लान्स को लॉन्च कर दिया है. इन प्लान्स को सिर्फ कॉलिंग और SMS चाहने वाले यूजर्स के लिए जारी किया गया है. दरअसल, ट्राई ने कहा था कि टेलीकॉम कंपनियों के प्लान्स डेटा पर फोकस्ड हैं. ऐसे में उन्हें कॉलिंग और SMS वाले कुछ प्लान्स भी लॉन्च करने चाहिए. इसके बाद कंपनियों ने नए प्लान्स को पेश किया है.
सबसे पहले बात करते हैं एयरटेल की, तो कंपनी ने दो प्लान्स लॉन्च किए हैं. एयरटेल का पहला प्लान 469 रुपये का आता है. इसमें यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इस रिचार्ज प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 900 SMS और एडिशनल सर्विसेस मिलती हैं.
इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को तीन महीने की Apollo 24/7 Circle मेंबरशिप और फ्री हैलो ट्यून का एक्सेस मिलता है. ये प्लान 5.50 रुपये प्रति दिन के कीमत पर आता है. दूसरा प्लान 1849 रुपये का है, जिसमें आपको ये अनलिमिटेड कॉलिंग और 3600 SMS की सुविधा मिलती है. ये प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है.
जियो ने भी दो रिचार्ज प्लान्स को लॉन्च किया है. कंपनी का 84 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान 448 रुपये में आता है. इसमें आपको सिर्फ कॉलिंग और SMS की सुविधा मिलती है. इस प्लान के साथ कंपनी अनलिमिटेड कॉलिंग और 1000 SMS पूरी वैलिडिटी के लिए ऑफर करती है.
वहीं दूसरा प्लान 1784 रुपये का है. इस प्लान में यूजर्स को 336 दिनों की वैलिडिटी के लिए 3600 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है. जियो के इस प्लान में आपको लगभग 11 महीने की वैलिडिटी मिलेगी. कंपनी दोनों ही प्लान्स के साथ जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का एक्सेस दे रही है.
इसी तरह से आपको Vi के पोर्टफोलियो में भी दो प्लान्स मिल जाएंगे. कंपनी 470 रुपये का पहला प्लान देती है, जो 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और 900 SMS पूरी वैलिडिटी के लिए मिलते हैं. इस प्लान का इफेक्टिव प्राइस 5.60 रुपये प्रतिदिन का है.