Airtel 5G की सर्विस का धीरे-धीरे विस्तार किया जा रहा है. अब इस लिस्ट में दो और शहरों का नाम जुड़ा है. टेलीकॉम कंपनी ने Airtel 5G को भारत के उत्तर में भी उपलब्ध करवा दिया है. फिलहाल इसके लिए यूजर्स को अलग से किसी प्लान लेने की जरूरत नहीं होगी.
Airtel 5G की सर्विस को अब जम्मू और श्रीनगर में पेश किया गया है. अब इन एरिया में रहने वाले सभी लोग कंपीटिबल 5G स्मार्टफोन्स के साथ Airtel 5G की सर्विस यूज कर सकते हैं. इसके लिए यूजर्स को Airtel 4G सिम अपग्रेड करने की जरूरत नहीं है.
इस लॉन्च के साथ Airtel 5G की सर्विस 10 से ज्यादा शहरों में उपलब्ध हो गई है. टेलीकॉम कंपनी ने कहा है कि Airtel 5G देश के सभी हिस्सों में मार्च 2024 तक पहुंच जाएगा. जबकि जियो ने पूरे देश में 5G सर्विस को साल 2023 तक पहुंचाने की बात कही है.
Airtel 5G को फिलहाल दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, नागपुर, वाराणसी, पानीपत, गुरुग्राम, गुवाहाटी, पटना, लखनऊ, शिमला, इंफाल, अहमदाबाद, विजाग, विशाखापत्तनम और कुछ दूसरे शहरों में इस्तेमाल किया जा सकता है.
अगर आप इन शहरों में रहते हैं तो आप Airtel 5G का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको फोन के सॉफ्टवेयर को लेटेस्ट अपडेट करना होगा. फिर आपको इसमें 5G सेटिंग को भी बदलना होगा. इसके लिए आपको केवल नेटवर्क ऑप्शन में जाकर Airtel सिम सेलेक्ट करके प्रीफर 5G नेटवर्क पर सेट करना होगा.