scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

खुशखबरी! Airtel 5G Plus अब इस शहर में हुआ लॉन्च, बिना एक्स्ट्रा खर्च किए मिलेगा हाई-स्पीड इंटरनेट

Airtel
  • 1/6

Airtel ने पिछले महीने 5G को लॉन्च किया था. अब Bharti Airtel ने एक और शहर में 5G की सर्विस शुरू कर दी है. Airtel 5G Plus कवरेज को गुरुग्राम में शुरू किया गया है. इससे एयरटेल यूजर्स को हाई-स्पीड इंटरनेट का मजा मिलेगा. 

Airtel
  • 2/6

हालांकि, इसे पूरे शहर में नहीं पेश किया गया है. Airtel 5G Plus को अभी गुरुग्राम के डीएलएफ साइबर हब, डीएलएफ फेज 2, एमजी रोड, राजीव चौक, इफको चौक, एटलस चौक, उद्योग विहार, निर्वाण कंट्री, गुरुग्राम रेलवे स्टेशन, सिविल लाइंस, अर्डी सिटी, हुडा सिटी सेंटर और गुरुग्राम नेशनल हाईवे में उपलब्ध करवाया गया है. 

Airtel
  • 3/6

कंपनी ने कहा है कि शहर के दूसरे हिस्से में जल्द सर्विस उपलब्ध करवाई जाएगी. हाल ही में कंपनी ने अपनी 5G Plus सर्विस को पानीपत और बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में भी पेश किया था. पानीपत में कंपनी का 5G नेटवर्क तहसील कैंप, बरसात रोड, ईओसिल, देवी मंदिर, भावना चौक और दूसरी जगहों पर उपलब्ध होगा. 

Advertisement
Airtel
  • 4/6

कंपनी ने कन्फर्म किया है कि ये अपने 5G नेटवर्क को शहर के दूसरे हिस्सों में जल्द उपलब्ध करवाएगा. इसी तरह केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 पर ये सेवा पेश की गई है. आपको बता दें कि कंपनी ने 5G नेटवर्क को इंडिया मोबाइल कांग्रेस में लॉन्च किया था. 

Airtel
  • 5/6

कंपनी फिलहाल 4G पैक पर ही 5G नेटवर्क उपलब्ध करवा रही है. इसके लिए आपको अलग से किसी पैक की जरूरत नहीं होगी. अगर आपके फोन में 5G एलिजिबल सॉफ्टवेयर अपडेट आ गया है तो आप उसको डाउनलोड कर लें. 

Airtel
  • 6/6

इसके अलावा आपको 5G सेटिंग को भी फोन में ऑन करना होगा. सबसे पहले फोन की नेटवर्क सेटिंग में जाकर प्रीफर्ड नेटवर्क को 5G में बदल दें. इससे आप एरिया में 5G सिग्नल मिलते ही आपके फोन में भी नेटवर्क आने लगेगा. 

Advertisement
Advertisement