Airtel और Jio दोनों ही कंपनियां अपने प्रीपेड ग्राहकों को अलग-अलग वैलिडिटी वाले प्लान्स मुहैया कराती हैं. कंपनी के ग्राहकों के पास मुख्य रूप से 28 दिन, 56 दिन, 84 दिन और 365 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान्स का ऑप्शन रहता है. आमतौर पर वो लोग जो हर महीने रिचार्ज कराने की झंझट से बचना चाहते हैं 84 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान अपनाते हैं. फिलहाल हम यहां जियो और एयरटेल के उन प्लान्स के बारे में आपको यहां बता रहे हैं जो 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं.
जियो का 555 रुपये वाला प्लान
इस प्लान में कंपनी 84 दिन की वैलिडिटी के दौरान रोज 1.5GB डेटा देती है. यानी ग्राहकों को कुल 126GB डेटा इस प्लान में दिया जाता है. साथ ही इसमें फ्री ऑन-नेट कॉलिंग और ऑफ-नेट कॉलिंग के लिए 3,000 मिनट मिलते हैं. इसके अलावा इसमें रोज 100SMS और जियो ऐप्स का फ्री ऐक्सेस भी दिया जाता है.
जियो का 599 रुपये वाला प्लान
इस प्रीपेड प्लान में जियो द्वारा 84 दिन की वैलिडिटी के दौरान रोज 2GB डेटा दिया जाता है. इस तरह इस प्लान में टोटल 168GB डेटा मिलता है. साथ ही इस प्लान में ऑन-नेट फ्री कॉलिंग, ऑफ-नेट कॉलिंग के लिए 3,000 मिनट, रोज 100SMS और जियो ऐप्स का फ्री ऐक्सेस भी मिलता है.
एयरटेल का 379 रुपये वाला प्लान
इस प्लान में कंपनी 84 दिन की वैलिडिटी के दौरान टोटल 6GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 900SMS देती है. साथ ही इसमें एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमियम, फ्री हेलोट्यून्स, विंक म्यूजिक, शॉ ऐकेडमी की ओर से 1 साल के लिए फ्री ऑनलाइन कोर्सेज और FASTag पर 150 रुपये का कैशबैक मिलेगा.
एयरटेल का 598 रुपये वाला प्लान
इस प्लान में एयरटेल द्वारा 84 दिन की वैलिडिटी के दौरान रोज 1.5GB डेटा दिया जाता है. साथ ही इसमें फ्री कॉलिंग और रोज 100SMS भी मिलते हैं. इसके अलावा इसमें एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमियम, फ्री हेलोट्यून्स, विंक म्यूजिक, शॉ ऐकेडमी की ओर से 1 साल के लिए फ्री ऑनलाइन कोर्सेज और FASTag पर 150 रुपये का कैशबैक भी दिया जाता है.
एयरटेल का 698 रुपये वाला प्लान
इस प्लान में कंपनी 84 दिन की वैलिडिटी के दौरान रोज 2GB डेटा देती है. साथ ही इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100SMS भी दिए जाते हैं. साथ ही इस प्लान में भी ग्राहकों को एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमियम, फ्री हेलोट्यून्स, विंक म्यूजिक, शॉ ऐकेडमी की ओर से 1 साल के लिए फ्री ऑनलाइन कोर्सेज और FASTag पर 150 रुपये का कैशबैक दिया जाता है.