Bharti Airtel कस्मटर्स के लिए खास ऑफर लेकर आया है. इससे फेस्टिव सीजन से पहले कस्टमर्स को रिचार्ज कूपन्स दिए जाएंगे. इसके लिए कंपनी ने PepsiCo India के साथ पार्टनरशिप की है. इससे Mountain Dew, Mirinda, 7UP, Slice या Tropicana PET खरीदने पर Airtel रिचार्ज कूपन्स मिलेंगे.
कस्टमर्स को 10 रुपये से लेकर 20 रुपये तक के रिचार्ज कूपन्स दिए जाएंगे. PepsiCo India के स्पेशल एडिशन बोटल्स पर Airtel Thanks ऐप का डिस्काउंट कोड होगा. ये बोटल के रिवर्स साइड में लिखा होगा. यहां पर इसकी पूरी डिटेल्स बता रहे हैं.
PepsiCo प्रोडक्ट्स पर कैसे लें Airtel का डिस्काउंट कूपन
PepsiCo प्रोडक्ट के लेबल पर यूजर्स को एक 12-अंक वाला डिस्काउंट कोड मिलेगा. इसका फायदा Airtel के प्रीपेड कस्टमर्स उठा सकते हैं. इस कूपन कोड का इस्तेमाल आपको Airtel Thanks ऐप पर करना होगा. इसके लिए मिनिमम रिचार्ज अमाउंट 99 रुपये का होना चाहिए.
यहां पर एक शर्त भी है. प्रत्येक यूनिक मोबाइल नंबर के लिए डिस्काउंट कोड को दो बार ही इस्तेमाल किया जा सकता है. Airtel और PepsiCo का ये ऑफर कंज्यूमर्स के लिए फरवरी 2023 तक के लिए ही वैलिड रहेगा.
ये पहली बार नहीं है जब Airtel ने इस पार्टनरशिप की घोषणा की है. इससे पहले भी कंपनी बेवरेज और स्नैक्स कंपनियों के साथ पार्टनरशिप कर चुकी है. इससे कंपनी अपने कंज्यूमर्स को डिस्काउंट कूपन और डेटा वाउचर देती थी.