scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Covid-19 में Airtel मदद के लिए आगे आया, कम इनकम वाले यूजर्स को मिलेगा फ्री रिचार्ज

Airtel
  • 1/6

देश में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है. इसमें कई कंपनियां मदद के लिए आग आई है. अब Airtel का नाम भी इसमें शामिल हो गया है. Airtel अपने नेटवर्क पर मौजूद लो-इनकम वाले कस्टमर्स के लिए स्पेशल बेनिफिट्स की घोषणा की. ये घोषणा Airtel की ओर से रविवार को की गई. इसके लिए कंपनी 270 करोड़ रुपये देगी ताकि कोरोना लोगों में एक-दूसरे से कनेक्टेड रह सके. 
 

Airtel
  • 2/6

Airtel ने बताया एलिजिबल कस्टमर्स को 49 रुपये का पैक फ्री में दिया जाएगा. इस पैक को सिर्फ एक बार ही दिया जाएगा. इस पैक में 38 रुपये का टॉकटाइम और 100MB डेटा मिलता है. इस पैक की वैलिडिटी 28 दिन की है. 
 

Airtel
  • 3/6

इस योजना से 5.5 करोड़ Airtel कस्टमर्स को फायदा मिलेगा. Airtel ने सेलेक्टेड रिचार्ज प्लान पर डबल बेनिफिट्स की भी घोषणा की है. कंपनी की ओर से इस बात की जानकारी प्रेस रिलीज के जरिए दी गई है. 
 

Advertisement
Airtel
  • 4/6

कंपनी ने बताया अभी इस टाइम में कस्टमर्स की एक-दूसरे के टच में रहना काफी जरूरी है. इस बात को ध्यान में रखते हुए Airtel के 79 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज पर डबल बेनिफिट्स की घोषणा की गई है. इससे वो संकट के इस घड़ी में एक-दूसरे साथ कनेक्टेड रह सकते हैं. 

Airtel
  • 5/6

ये बेनिफिट्स Airtel कस्टमर्स के लिए आने वाले टाइम में उपलब्ध होगा. Airtel ने इसी तरह के बेनिफिट्स पिछले साल लॉकडाउन में कम-इनकम वाले कस्टमर्स के लिए घोषणा की थी. इसमें प्रीपेड प्लान्स की वैलिडिटी बढ़ा दी गई थी. इसके अलावा 10 रुपये का क्रेडिट भी दिया गया था.  
 

Airtel
  • 6/6

इसके अलावा कोरोना काल में Airtel ने कई रिसोर्स को भी जारी किया है. Airtel Thanks ऐप में कंपनी की ओर से Explore सेक्शन में दो सब-सेक्शन ऐड किए गए हैं. पहला सब-सेक्शन Covid SoS इसमें कोरोना से जुड़ी मदद ले सकते हैं. दूसरा सब-सेक्शन को Cowin नाम दिया गया है. इसमें वैक्सीन बुक करने की सुविधा दी गई है. 

Advertisement
Advertisement