scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Airtel ने लॉन्च किए दो नए प्लान्स, TV चैनल्स, इंटरनेट के साथ Hotstar का भी सब्सक्रिप्शन 'Free'

Airtel
  • 1/6

टेलीकॉम ऑपरेटर Airtel ने फिर से नए प्लान्स लॉन्च किए हैं. ये प्लान्स Airtel Black यूजर्स के लिए लॉन्च किए गए हैं. Airtel Black के लिए कंपनी ने 699 रुपये और 1,599 रुपये के दो प्लान्स लॉन्च किए हैं. इसके साथ Airtel Xstream Fiber, Landline और Airtel Digital TV सर्विस दी जाती है. 

Airtel
  • 2/6

इन प्लान्स के साथ कई पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म का भी सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है. यहां पर आपको कंपनी के लेटेस्ट प्लान्स के बारे में बता रहे हैं. 

Airtel
  • 3/6

Airtel Black का 699 रुपये वाला प्लान

Airtel Black यूजर्स के लिए 699 रुपये वाला प्लान अभी सबसे सस्ता ऑप्शन है. इस पैक के साथ Airtel Xstream Fiber का भी एक्सेस दिया जाता है. इसमें यूजर्स को लैंडलाइन सर्विस के साथ 40Mbps की इंटरनेट स्पीड दी जाती है. 

Advertisement
Airtel
  • 4/6

699 रुपये वाले प्लान के साथ यूजर्स को 300 रुपये वैल्यू के TV चैनल्स का भी एक्सेस दिया जाता है. इस प्लान के साथ यूजर्स Disney+ Hotstar OTT प्लेटफॉर्म और Airtel Xstream का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है. 

Airtel
  • 5/6

Airtel Black का 1,599 रुपये वाला प्लान

Airtel Black का 1,599 रुपये वाला प्लान कंपनी के प्रीमियम प्लान्स में से एक है. इस प्लान के साथ यूजर्स को Airtel Xstream Fiber कनेक्शन 300 Mbps तक की इंटरनेट स्पीड के साथ दी जाती है. इस प्लान में 350 रुपये वैल्यू के टीवी चैनल्स दिए जाते हैं. 

Airtel
  • 6/6

इसके साथ Netflix, Amazon Prime Video और Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है. इसको लेकर शुरुआत में Telecomtalk ने रिपोर्ट किया है. Airtel Black से यूजर्स कंपनी की दो या अधिक सर्विस ले सकते हैं और इसके लिए उन्हें सिंगल बिल ही देना होगा.

Advertisement
Advertisement