भारती एयरटेल ने अपने प्रीपेड प्लान रिचार्ज पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए एक नए 456 रुपये वाले प्लान को इसी हफ्ते लॉन्च किया है. इस प्लान के जरिए ग्राहकों को 50GB डेटा और 60 दिन की वैलिडिटी दी जा रही है. कंपनी का ये 456 रुपये वाला प्लान जियो के 447 रुपये वाले प्लान से मुकाबला करेगा. दोनों के फायदे लगभग एक जैसे हैं.
दरअसल जियो ने पिछले हफ्ते बिना डेली डेटा लिमिट के साथ अपने 5 नए फ्रीडम प्लान्स को पेश किया था. इसके बाद अब इस हफ्ते एयरटेल ने अपने 456 रुपये प्लान को पेश किया है. एयरटेल के प्लान में भी फ्रीडम प्लान्स की ही तरह डेली डेटा कंजप्शन की कोई लिमिट नहीं रखी गई है.
एयरटेल के नए 456 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को कंपनी की वेबसाइट और ऐप पर लिस्ट कर दिया गया है. ग्राहक एयरटेल के इस नए प्लान को गूगल पे और पेटीएम जैसे थर्ड पार्टी ऐप्स से भी खरीद सकते हैं.
Airtel के 456 रुपये वाले प्लान के बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें ग्राहकों को बिना डेली लिमिट 50GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स, 60 दिन की वैलिडिटी औऱ रोज 100SMS ग्राहकों को मिलेंगे. यूजर्स को 50GB डेटा की लिमिट के बाद 50p/MB की दर से चार्ज किया जाएगा.
साथ ही एयरटेल के इस प्लान में ग्राहकों प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन का 30 दिन का फ्री ट्रायल, Airtel Xstream प्रीमियम का एक्सेस, फ्री हेलोट्यून्स का एक्सेस, 3 महीने के लिए Apollo 24|7 Circle, फ्री विंक म्यूजिक, 1 साल के लिए फ्री ऑनलाइन कोर्स और FASTag पर 100 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा.
वहीं, दूसरी तरफ जियो के 447 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 50GB डेटा, रोज 100SMS, अनलिमिटेड कॉल्स और 60 दिन की वैलिडिटी दी जा रही है. साथ ही JioTV, JioCinema और JioNews जैसे जियो ऐप्स का भी फ्री एक्सेस ग्राहकों को मिलेगा. अच्छी बात ये है कि यहां आपको 50GB डेटा के बाद भी 64 Kbps की स्पीड से डेटा मिलता ही रहेगा.