Bharti Airtel ने अपने प्रीपेड प्लान्स की कीमत बढ़ा दी है. पहले से कई रिपोर्ट आ रही थी कि टेलीकॉम कंपनियां अपने प्रीपेड प्लान्स के दाम बढ़ा सकती है. इसकी शुरूआत Bharti Airtel ने कर दी है. नई कीमत बढ़ने के बाद कंपनी को 200 रुपये एवरेज रेवन्यू पर यूजर (ARPU) तक पहुंचने में मदद मिलेगी.
Vodafone Idea और Reliance Jio ने फिलहाल दाम बढ़ाने की घोषणा नहीं की है. Airtel के बेस प्लान की कीमत अब 99 रुपये हो गई है. पहले इस प्लान की कीमत 79 रुपये थी. इस बेस प्लान में टॉकटाइम के साथ 200MB डेटा भी दिया जाएगा.
इसके बाद का प्लान 179 रुपये का है. पहले इस प्लान की कीमत 149 रुपये थी. कंपनी के पॉपुलर 598 रुपये की कीमत 719 रुपये हो गई है. डेटा वाउचर को भी कंपनी ने रिवाइज किया है. यानी डेटा वाउचर के लिए भी अब कस्टमर को ज्यादा रुपये खर्च करने होंगे.
251 रुपये के डेटा वाउचर के लिए अब कस्टमर को 301 रुपये खर्च करने होंगे. इसमें यूजर्स को टोटल 50GB डेटा दिया जाता है. कंपनी के 219 रुपये के प्रीपेड प्लान के लिए अब यूजर्स को 265 रुपये खर्च करने होंगे. Airtel ने 249 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के दाम को बढ़ाकर 299 रुपये कर दिया है.
कंपनी ने बेस प्लान की कीमत में भी इजाफा किया है. पहले कस्टमर्स को सिम चालू रखने के लिए 79 रुपये खर्च करने होते थे. अब इसके लिए 99 रुपये खर्च करने होंगे.