scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Airtel Black का नया प्लान लॉन्च, 200Mbps तक की इंटरनेट स्पीड के साथ ये बेनिफिट्स

Airtel
  • 1/6

Airtel ने पिछले साल Airtel Black प्लान्स को पेश किया था. Airtel Black में 998 रुपये, 1,349 रुपये, 1,598 रुपये और 2,099 रुपये के प्लान्स को पेश किया गया था. उस टाइम Airtel Black के ये सभी प्लान्स पोस्टपेड कनेक्शन के साथ आते थे. अब कंपनी ने एक नया प्लान पेश किया है. 

Airtel
  • 2/6

Airtel ने नए Airtel Black प्लान को पेश किया है. इस प्लान की कीमत 1,099 रुपये है. इस नए प्लान में Airtel Fiber, Landline कनेक्शन और एक DTH (Direct-to-Home) कनेक्शन दिया जाता है. कंपनी के अनुसार इस फाइबर कनेक्शन में 200Mbps तक की स्पीड दी जाती है. 

Airtel
  • 3/6

इस प्लान के साथ अच्छी बात है कि इसके लिए आपको किसी प्राइमरी पोस्टपेड कनेक्शन की जरूरत नहीं हो सकती है. इसके टर्म्स और कंडीशन्स साफ नहीं है लेकिन, इसके बेनिफिट को देखकर लगता है कि इसमें कोई पोस्टपेड कनेक्शन शामिल नहीं है. 

Advertisement
Airtel
  • 4/6

ये प्लान उनके लिए काफी बेहतरीन है जो फाइबर और DTH सर्विस लेना चाहते हैं लेकिन, मोबाइल सर्विस को नहीं चाहते हैं. इस प्लान्स के साथ 350 रुपये के टीवी चैनल्स भी शामिल हैं. इसके अलावा Amazon Prime और Airtel Xstream ऐप का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है. 

Airtel
  • 5/6

कंपनी ने कहा है कि पहले से चल रहे प्लान में नई सर्विस को ऐड करने से यूजर्स 300 रुपये तक महीने के बचा सकते हैं. Airtel Black से कंपनी यूजर्स को प्रोडक्ट और सर्विस बंडल में देती है जिससे कस्टमर्स को सभी के लिए सिंगल बिल ही देना होता है. 

Airtel
  • 6/6

इसको लेकर Telecom Talk ने रिपोर्ट किया है. आपको बता दें कि Airtel ने हाल ही में 30 दिन वाले प्रीपेड प्लान्स को लॉन्च किया था. कंपनी ने 296 रुपये और 319 रुपये वाले प्लान्स को लॉन्च किया था. इसमें डेटा कॉल और SMS बेनिफिट्स दिए जाते हैं. 

Advertisement
Advertisement