scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Jio को टक्कर देने के लिए Airtel ने लॉन्च किए 30 दिन की वैलिडिटी वाले दो सस्ते Prepaid Plans

Airtel
  • 1/6

Reliance Jio ने हाल में 259 रुपये वाला Prepaid Plan लॉन्च किया था. इस प्लान की वैलिडिटी 28 नहीं बल्कि 30 दिन की थी. अब Reliance Jio को टक्कर देने के लिए Airtel ने दो नए Prepaid Plans को लॉन्च किया है. इन प्लान्स की वैलिडिटी भी 30 दिन की है. 

Airtel
  • 2/6

ज्यादातर टेलीकॉम कंपनियां महीने भर के लिए 28 दिन वाला प्लान ऑफर करती हैं. लेकिन, TRAI ने एक आदेश जारी किया था टेलीकॉम ऑपरेटर्स को कम से कम एक प्लान 30 दिन की वैलिडिटी के साथ देना जरूरी कर दिया गया था. 

Airtel
  • 3/6

इसके अलावा एक प्लान महीने भर वाला होना चाहिए. यानी जिस डेट को रिचार्ज करवाया जाए उसी डेट को अगले महीने भी कस्टमर्स रिचार्ज करवाएं. इस आदेश की वजह Reliance Jio ने पिछले दिनों 30 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान लॉन्च किया था. अब Airtel ने भी दो नए प्लान्स लॉन्च किए हैं. 

Advertisement
Airtel
  • 4/6

Airtel का नया लॉन्च प्लान 296 रुपये और 310 रुपये का है. Airtel के 296 रुपये वाले प्लान में टोटल 25GB 4G हाई-स्पीड डेटा दिया जाता है. इसके बाद यूजर्स से 50 पैसे प्रति MB चार्ज किए जाएंगे. इस प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉल्स और रोज 100 SMS भी दिए जाते हैं. इसकी वैलिडिटी 30 दिन की है.

Airtel
  • 5/6

डेली SMS लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स से लोकल SMS के लिए 1 रुपये प्रति मैसेज और STD SMS के लिए 1.5 प्रति मैसेज चार्ज किए जाएंगे. इस प्लान में 30-दिन का Amazon Prime वीडियो मोबाइल एडिशन का फ्री-ट्रायल भी दिया जाता है. 

Airtel
  • 6/6

Airtel का दूसरा प्लान 310 रुपये का है. इसकी वैलिडिटी भी 30 दिन की है. इसमें यूजर्स को रोज 2GB डेटा दिया जाता है. डेली लिमिटड खत्म होने के बाद स्पीड कम होकर 64kbps हो जाएगी. इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल और रोज 100 SMS भी दिए जाते हैं. 

Advertisement
Advertisement