scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Airtel Black: कंपनी की नई सर्विस लॉन्च, ग्राहकों को मिलेंगे ये चार बड़े फायदे

Airtel Black
  • 1/6

टेलीकॉम ऑपरेटर Airtel ने अपने सब्सक्राइबर्स के लिए एक नई सर्विस को पेश किया है. इस नई सर्विस का नाम एयरटेल ब्लैक रखा गया है. इस सर्विस में पोस्टपेड, DTH और फाइबर कनेक्शन एक ही बिल में कंबाइंड होंगे. ये एयरटेल ब्लैक सर्विस कंपनी के वन एयरटेल सर्विस जैसी है.

Airtel Black
  • 2/6

कंपनी ने एयरटेल ब्लैक के लिए एक माइक्रोसाइट भी तैयार किया हुआ है. इस सर्विस के नए प्लान्स वन एयरटेल प्लान जैसे ही बेनिफिट्स ऑफर करते हैं. नए एयरटेल ब्लैक प्लान्स के अंदर एयरटेल कस्टमर्स दो या इससे ज्यादा एयरटेल सर्विसेज (फाइबर, DTH, मोबाइल) को एक साथ बंडल कर पाएंगे.

Airtel Black
  • 3/6

नई सर्विस के तहत ग्राहकों को चार बड़े बेनिफिट्स मिलेंगे-

- पहला, ग्राहकों को एक सिंगल बिल मिलेगा.

- दूसरा, ग्राहकों को रिलेशनशिप मैनेजर्स की डेडिकेटेड टीम के साथ एक कस्टमर केयर नंबर मिलेगा.

- तीसरा, आ रही दिक्कतों को प्रायोरिटी पर ठीक किया जाएगा.

- चौथा, अपनी जरूरत के मुताबिक प्लान को कस्टमाइज करने का चॉइस मिलेगा.

 

Advertisement
Airtel Black
  • 4/6

एयरटेल ब्लैक प्लान के तहत चार प्लान्स ग्राहकों को ऑफर किए जा रहे हैं-

998 रुपये वाला एयरटेल ब्लैक प्लान

इस प्लान के तहत सब्सक्राइबर्स को 2 मोबाइल कनेक्शन और 1 DTH कनेक्शन मिलेगा.

1,349 रुपये वाला एयरटेल ब्लैक प्लान

इस प्लान के तहत एयरटेल यूजर्स को 3 मोबाइल कनेक्शन और 1 DTH कनेक्शन मिलेगा.

Airtel Black
  • 5/6

1,598 रुपये वाला प्लान

इस प्लान के तहत एयरटेल सब्सक्राइबर्स को 2 मोबाइल कनेक्शन और 1 फाइबर कनेक्शन मिलेगा.

2,099 रुपये वाला एयरटेल ब्लैक प्लान

ये इस रेंज का सबसे महंगा प्लान है और इसमें यूजर्स को 3 मोबाइल कनेक्शन, 1 फाइबर कनेक्शन और 1 DTH कनेक्शन मिलेगा.

 

Airtel Black
  • 6/6

कैसे पाएं एयरटेल ब्लैक?

-  एयरटेल थैंक्स ऐप डाउनलोड करें और इसके बाद कोई एक एयरटेल ब्लैक प्लान खरीदें या अपनी मौजूदा सर्विसेज को बंड कर अपना खुद का प्लान बनाएं.

- या अपने पास के किसी एयरटेल स्टोर जाएं. वहां, मौजूद टीम एयरटेल ब्लैक में आने के लिए आपकी मदद करेगी.

- या 8826655555 पर मिस कॉल करें. इसके बाद एयरटेल का कोई एग्जीक्यूटिव आपसे संपर्क करेगा.

Advertisement
Advertisement