भारती एयरटेल ने भारत में बिजनेस कस्टमर्स के लिए साइबरसिक्योरिटी सॉल्यूशन के एक सेट को लॉन्च किया है. इसे Airtel Secure नाम दिया गया है. इस सर्विस के साथ कंपनी का उद्देश्य संभावित खतरों के खिलाफ कस्टमर्स को एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और AI/ML टूल्स का ऐक्सेस उपलब्ध कराना है.
एयरटेल सिक्योर के साथ कंपनी 24/7 बेसिस पर छोटे से बड़े और मीडियम तक सारे साइज के बिजनेस को टारगेट करने की तैयारी कर रही है. एयरटेल सिक्योर कस्टमर्स को एंटपॉइंट प्रोटेक्शन, ई-मेल प्रोटेक्शन और क्लाउड DDOS प्रोटेक्शन उपलब्ध कराएगा. इसे डिलीवर करने के लिए एयरटेल ने Cisco, Radware, VMWare और Forcepoint के साथ साझेदारी की है. ये सारे लीडिंग साइबरसिक्योरिटी टूल प्रोवाइडर्स हैं.
सिस्को के साथ, एयरटेल एक बड़ी रेंज में एडवांस्ड सिक्योरिटी सॉल्यूशन्स देगा. ये नेटवर्क्स, एंडपॉइंट्स, ऐप्लिकेशन्स और क्लाउड सिक्योर करने में मदद करेगा. सिस्को के साथ साझेदारी के जरिए एयरटेल ग्राहकों को एडवांस्ड मॉनिटरिंग, एनालिसिस और खतरनाक कोड्स की इन्वेस्टिगेशन का ऐक्सेस देगा. ऐसे में कस्टमर्स अपने को सेफ रखते हुए अपनी एफिशिएंसी बढ़ा सकेंगे.
Radware के साथ साझेदारी के जरिए कंपनी भारत में पहला ग्लोबल डेटा स्क्रबिंग सेंटर सेट कर पाई. ये सुनिश्चित करता है कि डेटा और इंफॉर्मेशन को खतरे हैं वो सोर्स पर ही एलिमिनेट हो जाएं, ताकि कस्टमर्स का डेटा सेफ रहे.