scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

इन Airtel यूजर्स के लिए SIM चालू रखना हुआ महंगा, खर्च करने होंगे इतने रुपये

Airtel
  • 1/6

Airtel ने पिछले हफ्ते अपने मिनिमम प्लान को महंगा कर दिया था. इससे Airtel के Prepaid यूजर्स को सिम एक्टिव रहने के लिए ज्यादा महंगा रिचार्ज प्लान लेना पड़ेगा. पिछले साल कंपनियों ने अपने प्रीपेड प्सान्स को महंगा कर दिया था. अब लग रहा है कि कंपनियां दोबारा रिचार्ज प्लान्स को महंगा कर रही हैं. 

Airtel
  • 2/6

पहले Airtel यूजर्स को सिम एक्टिव रखने के लिए 99 रुपये वाला प्लान लेना होता था. इस प्रीपेड प्लान के साथ यूजर्स को 99 रुपये का टॉकटाइम, 2.5 पैसे प्रति सेकंड वॉयस कॉल और 200MB डेटा दिया जा रहा था. पिछले हफ्ते इसकी कीमत को कंपनी ने दो टेलीकॉम सर्किल हरियाणा और उड़ीसा में बढ़ा दिया है. 

Airtel
  • 3/6

रिपोर्ट के अनुसार, इस दोनों सर्किल में मिनिमम रिचार्ज प्लान बढ़ाने का बाद कंपनी दूसरे सर्किल में भी रिचार्ज प्लान्स को महंगा कर सकती है. इन दोनों सर्किल में मिनिमम रिचार्ज प्लान को कंपनी ने 155 रुपये का कर दिया है. 

Advertisement
Airtel
  • 4/6

कंपनी का 155 रुपये वाला प्रीपेड प्लान अनलिमिटेड कॉल, 1GB डेटा और 300 SMS के साथ आता है. इस प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 24 दिन की है. यानी एयरटेल यूजर्स के लिए अब सिम चालू रखना महंगा हो गया है. इसके लिए फिलहाल हरियाणा और उड़ीसा में कम से कम 155 रुपये वाला प्लान लेना होगा. 

Airtel
  • 5/6

अगर कंपनी दूसरे सर्किल में भी ऐसा करती है तो ये यूजर्स के लिए बड़ा झटका होगा. कई यूजर्स एयरटेल के सिम को सेकंडरी सिम के तौर पर इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में वो बस केवल सिम चालू रखने वाला प्लान लेना चाहते हैं तो उनका 155 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं. 

Airtel
  • 6/6

फिलहाल जियो और दूसरी कंपनियों ने अपने मिनिमम रिचार्ज प्लान्स महंगे नहीं किए हैं. लेकिन, अक्सर देखा गया है कि एक टेलीकॉम कंपनी के प्लान महंगे होने के बाद दूसरी कंपनियां भी अपने रिचार्ज प्लान को महंगा कर देती है. ऐसे माना जा रहा है कि जल्द दोबारा प्रीपेड प्लान की कीमत में इजाफा हो सकता है. 

Advertisement
Advertisement