Airtel के पास कई ऐसे प्रीपेड प्लान्स हैं, जिनमें Disney+ Hotstar मेंबरशिप ऑफर की जाती है. कंपनी अब 448 रुपये, 499 रुपये, 599 रुपये और 2,698 रुपये में प्लान्स में एक साल के लिए Disney+ Hotstar VIP सब्सक्रिप्शन ऑफर करती है.
पहले एयरटेल द्वारा केवल VIP सब्सक्रिप्शन 401 रुपये वाले प्लान में ही दिया जाता था. ये प्लान पहले 3GB हाई स्पीड डेटा के साथ आता था, हालांकि अब इसे 28 दिन के लिए 30GB हाई स्पीड डेटा के साथ अपडेट कर दिया गया है.
एयरटेल के साथ मिलने वाले Disney+ Hotstar VIP सब्सक्रिप्शन के साथ ग्राहकों को कई मल्टीप्लेक्स मूवीज, एक्सक्लूसिव हॉटस्टार स्पेशल्स, Disney+ शोज, मूवीज, किड्स कंटेंट और लाइव स्पोर्ट्स ऐक्सेस मिलता है. इस सब्सक्रिप्शन की सालाना कीमत 399 रुपये है.
कंपनी के 448 रुपये, 499 रुपये और 599 रुपये वाले प्लान्स नहीं है. लेकिन, 2,698 रुपये वाला प्लान कंपनी के पोर्टफोलियो में नए रूप से जोड़ा गया है.
एयरटेल के 448 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें 3GB हाई स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100SMS दिए जाते हैं. इसकी वैलिडिटी 28 दिन की है. कंपनी का 449 रुपये वाला प्लान 448 रुपये वाले प्लान की ही तरह है, हालांकि ये केवल उन नए ग्राहकों के लिए उपलब्ध है, जो अपना कनेक्शन पहली बार रिचार्ज करेंगे.