scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Airtel ने Apollo के साथ मिलाया हाथ, यूजर्स को मिलेगी हेल्थकेयर सर्विस

Airtel
  • 1/6

Airtel पूरे देश में अपने यूजर्स को अब हेल्थ केयर ऐक्सेस भी देने जा रहा है. इसके लिए Airtel ने Apollo 24/7 के साथ पार्टनरशिप की है. Airtel ये बेनिफिट्स अपने यूजर्स को Airtel Thanks प्रोग्राम के जरिए देगा. Airtel Thanks यूजर्स किसी भी टाइम हेल्थ केयर सर्विस को ऐक्सेस कर सकते हैं. इस सर्विस से वो किसी भी समय Apollo 24/7 से कनेक्ट कर सकते हैं. 

Airtel
  • 2/6

Airtel Thanks के Gold और Platinum सब्सक्राइबर्स Apollo Circle का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा. Apollo Circle प्रोग्राम को Apollo ने कुछ समय पहले लॉन्च किया था. इस प्रोग्राम से सिंपल तरीकों से इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस पर हेल्थ केयर ऐक्सेस कर सकते हैं. 

Airtel Thanks
  • 3/6

इस ऑफर में यूजर्स को चार मेन बेनिफिट्स मिलते हैं. इसमें पहला बेनिफिट Online Consultation है. इसमें यूजर्स टॉप डॉक्टर्स से घर बैठे ही वर्चुअली कॉन्टैक्ट कर सकते हैं.  दूसरे बेनिफिट में Diagnostics शामिल है. इसमें यूजर्स टेस्ट को ऑनलाइन बुक कर सकते हैं. कंपनी यूजर के घर पर ही सैंपल कलेक्ट कर टेस्ट करवाने की सुविधा देती है. 

Advertisement
Airtel
  • 4/6

तीसरे बेनिफिट में Pharmacy और Wellness बेनिफिट शामिल है. Pharmacy बेनिफिट उन यूजर्स के लिए है जो घर बैठे मेडिसीन ऑनलाइन ऑर्डर कर मंगवाना चाहते हैं.  

Airtel Thanks
  • 5/6

Airtel Thanks Platinum कस्टमर्स को Apollo Circle का 12 महीने का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलेगा. Airtel Thanks Gold कस्टमर्स को ये सब्सक्रिप्शन 3 महीने के लिए दिया जाएगा. 

Airtel Thanks
  • 6/6

xAirtel यूजर्स Apollo Circle Membership को एक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले Airtel Thanks ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल करके ओपन करें. ऐप ओपन करने के बाद Discover Thanks सेक्शन में जाएं. Apollo Circle बेनिफिट इसी सेक्शन में उपलब्ध होगा. यहां यूजर्स स्टार्ट फ्री ट्रायल को चूज कर सकते हैं. यहां पर यूजर के कुछ जरूरी डिटेल्स मांगे जाएंगें. इसके बाद यूजर को Apollo 24/7 मोबाइल ऐप पर रिडायरेक्ट कर दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement