Airtel ने अपने प्रीपेड प्लान्स को महंगा कर दिया है. नई दरें 26 नवंबर से लागू होगी. Airtel ने बताया कि टैरिफ बढ़ाकर ये Average Revenue Per User (ARPU) बढ़ाना चाहता है. माना जा रहा है कि Vodafone Idea और Jio भी आने वाले टाइम में प्लान्स को महंगा कर सकते हैं.
इससे पहले मेजर टैरिफ हाइक दिसंबर 2019 में किया गया था. नई कीमत की वजह से अब कस्टमर को Airtel प्रीपेड प्लान के लिए ज्यादा रुपये खर्च करने होंगे. हालांकि, अब नई दरें लागू होने में टाइम है इस वजह से आप अभी साल भर का प्लान लेकर ज्यादा पैसे खर्च करने से बच सकते हैं.
अगर आपका काम 1.5GB या 2GB डेटा में चल सकता है तो आप Airtel का सालभर का प्लान ले सकते हैं. अभी ये प्लान्स सस्ते हैं. यहां पर आपको ऐसे ही प्लान्स के बारे में बता रहे हैं.
Airtel का सालभर का प्लान 1498 रुपये और 2498 रुपये का है. नई कीमतें लागू होने के बाद 1498 रुपये के प्लान के लिए आपको 1799 रुपये खर्च करने पड़ेंगे जबकि 2498 रुपये वाला प्लान 2999 रुपये का प्लान हो जाएगा.
1498 रुपये वाले प्लान के साथ कंपनी सालभर के लिए 24GB डेटा देती है. इस प्रीपेड प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉल और डेली 100 SMS भी दिए जाते हैं.
इसके अलावा कंपनी का 2498 रुपये वाला प्लान भी है जो सालभर की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान में रोज 2GB डेटा अनलिमिटेड कॉल और 100 SMS दिए जाते हैं. 2798 रुपये का प्लान भी सालभर की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें 2498 रुपये वाले प्लान के सारे बेनिफिट्स दिए गए हैं. ये प्लान Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन के साथ भी आता है.