scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Airtel: बंद हो रहा है 28 Days वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता प्लान, सिम चालू रखने के लिए अब देने होंगे ज्यादा पैसे

Airtel
  • 1/6

Airtel ने अपने प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो में बदलाव किया है. कंपनी ने अपने 49 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को बंद करने का ऐलान कर दिया है. अब इसकी जगह ग्राहकों के पास 79 रुपये वाले प्लान का ऑप्शन होगा. इस बदलाव को देशभर में गुरुवार 29 जुलाई से लागू किया जाएगा. पिछले हफ्ते एयरटेल ने अपने पोस्टेपड प्लान्स में बदलाव किया था और 749 रुपये वाले फैमिली पोस्टपेड प्लान को बंद किया था.

Airtel
  • 2/6

Airtel द्वारा किया गया बदलाव 29 जुलाई से लागू होने के बाद ग्राहकों को 49 रुपये वाला सस्ता प्रीपेड प्लान नहीं मिलेगा. ये प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. ये कंपनी का 28 दिन की वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता प्लान है. यानी फिलहाल अगर आप एयरटेल यूजर हैं तो अब तक आपको अपना सिम लगभग 1 महीने के लिए एक्टिव रखने के लिए मिलने वाला सबसे सस्ता प्लान यही है.

Airtel
  • 3/6

लेकिन, यूजर्स को 29 जुलाई से 49 रुपये वाला प्रीपेड नहीं मिलेगा. इसकी जगह उन्हें 79 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को अपनाना होगा. कंपनी के 79 रुपये वाले प्लान की बात करें तो ग्राहकों को इसमें 64 रुपये का टॉकटाइम और 200MB डेटा मिलेगा. ग्राहकों को इस प्लान में लोकल और नेशनल कॉल्स के लिए 1 पैसे प्रति सेकेंड देना होगा.

Advertisement
Airtel
  • 4/6

ग्राहक कों 79 रुपये वाले इस प्रीपेड प्लान के साथ 28 दिन की वैलिडिटी मिलेगी. इसी तरह 200MB डेटा की लिमिट खत्म होने के बाद ग्राहकों को डेटा के लिए 50 पैसे प्रति MB की दर से चार्ज किया जाएगा.

Airtel
  • 5/6

अपने प्रीपेड नेटवर्क में बेस टैरिफ को बढ़ाने के अलावा एयरटेल ने पिछले हफ्ते पोस्टेपड प्लान्स में बदलाव किया था. इस बदलाव के साथ ही कंपनी ने रिटेल कस्टमर्स के लिए 999 रुपये वाले प्लान को सबसे कम कीमत वाला फैमिली पोस्टपेड प्लान बना दिया. साथ ही कंपनी ने पुराने 749 रुपये वाले फैमिली पोस्टेपड प्लान को बंद भी कर दिया.

Airtel
  • 6/6

साथ ही आपको बता दें एयरटेल ने हाल ही में एक नए 456 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को भी लॉन्च किया था. इसमें ग्राहकों को टोटल 50GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और रोज 100SMS दिए जा रहे हैं. इस प्लान की वैलिडिटी 60 दिन की रखी गई है. इसमें डेली डेटा के लिए कोई लिमिट नहीं रखी गई है. साथ ही इसमें कई और फायदे भी ग्राहकों को दिए जा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement