scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Jio से मुकाबले के लिए वापस आया Airtel का 399 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान, जानें फायदे

Airtel Rs 399 Postpaid Plan
  • 1/6

मुकेश अंबनी के स्वामित्व वाली कंपनी जियो ने हाल ही में कुछ नए पोस्टपेड प्लान्स लॉन्च किए थे. ऐसे में जियो से मुकाबला करने के लिए एयरटेल ने अपने 399 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान को वापस से पेश किया है. पहले ये प्लान चुनिंदा टेलीकॉम सर्किलों में उपलब्ध था, लेकिन अब इसे देशभर में उपलब्ध करा दिया गया है.

Airtel Rs 399 Postpaid Plan
  • 2/6

एयरटेल के 399 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान के तहत ग्राहकों को 40GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100SMS मिलेगा. साथ ही इस प्लान में कंपनी एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमियम सब्सक्रिप्शन, एक साल के लिए विंक म्यूजिक सब्सक्रिप्शन और शॉ ऐकेडमी का सब्सक्रिप्शन भी दे रही है.

Airtel Rs 399 Postpaid Plan
  • 3/6

इन बेनिफिट्स के अलावा ग्राहकों को फ्री हेलो ट्यून्स और FASTag ट्रांजैक्शन्स पर कैशबैक भी मिलेगा.

Advertisement
Airtel Rs 399 Postpaid Plan
  • 4/6

वहीं, दूसरी तरफ रिलायंस जियो की बात करें तो कंपनी अपने 399 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, अनलिमिटेड SMS और 75GB डेटा देती है. साथ ही ग्राहकों 200GB तक डेटा रोलओवर भी इस प्लान में ऑफर किया जाता है.

Airtel Rs 399 Postpaid Plan
  • 5/6

जियो द्वारा 399 रुपये वाले प्लान में डिज्नी प्लस हॉटस्टार VIP, नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो सब्सक्रिप्शन और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है.

Airtel Rs 399 Postpaid Plan
  • 6/6

साथ ही इस प्लान में 250 रुपये प्रति कनेक्शन के हिसाब से 'फैमिली प्लान' भी ऑफर किया जाता है. इन सबके अलावा वाई-फाई कॉलिंग, इन-फ्लाइट कॉलिंग और 50 पैसे प्रति मिनट की दर से इंटरनेशनल कॉलिंग भी दी जाती है.

Advertisement
Advertisement