scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Airtel के इस प्लान में मिलता है Prime वीडियो, रोज 2GB डेटा और 56 दिन की वैलिडिटी

Airtel Prepid Plan
  • 1/6

ऐसे कई यूजर्स होते हैं जो 2GB डेली डेटा वाला प्लान खोजते हैं, जिसमें OTT ऐप्स भी मिल जाएं और अनलिमिटेड कॉल्स भी. अगर आप एयरटेल ग्राहक हैं तो ऐसा ही एक प्लान कंपनी के पास है. ये प्लान 449 रुपये वाला है. इस प्लान में ग्राहकों को रोज 2GB डेटा और OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है.

Airtel Prepid Plan
  • 2/6

एयरटेल के 449 रुपये वाले प्लान के बारे में विस्तार से बात करें तो इसमें ग्राहकों को रोज 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और रोज 100SMS दिए जाते हैं. ये प्लान 56 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है.

Airtel Prepid Plan
  • 3/6

इन सबके साथ ही एयरटेल के 449 रुपये वाले प्लान में Amazon प्राइम मोबाइल एडिशन का 30 दिन के लिए फ्री ट्रायल, Airtel Xstream प्रीमियम सब्सक्रिप्शन, फ्री हेलोट्यून्स, 3 महीने के लिए Apollo 24|7 सर्कल, फ्री Wynk म्यूजिक, 1 साल के लिए फ्री ऑनलाइन कोर्स और FASTag पर 100 रुपये का कैशबैक दिया जाता है.

Advertisement
Airtel Prepid Plan
  • 4/6

एयरटेल के 449 रुपये वाले की तुलना जियो के 444 रुपये वाले प्लान से करें तो कंपनी इस प्लान में भारत के अंदर किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड कॉल्स देती है. साथ ही रोज 2GB डेटा और रोज 100SMS भी दिए जाते हैं. ये प्लान भी 56 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है.

 

Airtel Prepid Plan
  • 5/6

जियो के इस प्लान में टोटल 112GB डेटा ग्राहकों को ऑफर किया जाता है. साथ ही डेली डेटा की लिमिट खत्म होने के बाद भी इंटरनेट सेवा ग्राहकों को मिलती है. हालांकि, लिमिट खत्म हो जाने के बाद स्पीड घटकर 64 Kbps हो जाती है. इन सबके साथ ही ग्राहकों को इस प्लान Jio ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है.

Airtel Prepid Plan
  • 6/6

इन दोनों कंपनियों से मिलता-जुलता 449 रुपये वाला एक प्लान  Vi के पास भी है. इसमें ग्राहकों को रोज 2GB डेटा और 100SMS दिए जाते हैं. हालांकि, ये प्लान डबल डेटा ऑफर के साथ आता है. ऐसे में ग्राहकों को इस प्लान के लिए रोजाना 4GB डेटा मिलता है. ये प्लान भी 56 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. साथ ही वीकेंड डेटा रोलओवर, बिंज ऑल नाइट और Vi मूवीज एंड TV क्लासिक का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है.

Advertisement
Advertisement