टेलीकॉम कंपनियों के प्लान्स (Prepaid Plans) पिछले महीने महंगे हो गए थे. Airtel ने अब SMS बेनिफिट वाले सस्ते प्रीपेड प्लान (Prepaid Plans) को पेश किया है. इस प्रीपेड प्लान के साथ यूजर्स को डेटा, कॉल्स और SMS बेनफिट्स मिलते हैं.
रिपोर्ट के अनुसार Airtel ने SMS बेनिफिट के साथ 99 रुपये वाला प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है. Telecom Talk के अनुसार इस प्लान में कंपनी 200MB डेटा, 99 रुपये का टॉकटाइम, टैरिफ कॉल 1 पैसे प्रति सेकंड दिया जाता है.
इसमें आपको STD SMS के लिए 1.5 रुपये देने होंगे और लोकल SMS के लिए 1 रुपये खर्च करने होंगे. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है.
Vodafone Idea या Vi 42 रुपये और 51 रुपये के पैक के साथ SMS बेनिफिट्स दे रहा है. 42 रुपये वाला प्लान क्रिकेट पैक है. इसमें अनलिमिटेड SMS स्कोर अलर्ट चल रहे क्रिकेट मैच के लिए दिया जाता है.
Vodafone Idea का 51 रुपये वाला प्लान कोई आउटगोइंग SMS बेनिफिट नहीं देता है. इसमें 1GB डेटा 28 दिन की वैलिडिटी के लिए दिया जाता है. Vodafone Idea का 155 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 300 SMS, 1GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल के साथ आता है. इसकी वैलिडिटी 24 दिन की है.