scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Airtel का नया ऑफर, इस प्रीपेड प्लान के साथ रोज 500MB डेटा फ्री

Airtel
  • 1/6

Bharti Airtel भारत की एक मेजर टेलीकॉम कंपनी है. अब इसने एक इनोवेटिव रिचार्ज पैक पेश किया है. इससे यूजर्स को डेली 500MB डेटा फ्री में दिया जाएगा. इस प्लान की कीमत 249 रुपये है. हालांकि, ये पैक पहले से ही मौजूद है. 

Airtel
  • 2/6

0.5 GB या 500MB डेटा को डेली Airtel Thanks ऐप के जरिए यूजर्स रिडिम कर सकते हैं. आपको बता दें कि ये ऑफर सिर्फ 249 रुपये के रिचार्ज प्लान के साथ ही वैलिड है. इसको लेकर Telecomtalk ने रिपोर्ट किया है. 

Airtel
  • 3/6

Airtel के 249 रुपये वाले प्लान के साथ पहले मिलने वाले बेनिफिट्स भी मिलेंगे. इसमें एडिशनल 500MB फ्री डेटा को ऐड किया गया है. आपको बता दें कि इस प्लान के साथ पहले 1.5GB डेटा हर रोज दिया जाता था. इस ऑफर के साथ यूजर्स को डेली 2GB डेटा मिलेगा. 

Advertisement
Airtel
  • 4/6

इस प्लान के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल और डेली 100 SMS भी दिए जाते हैं. इस प्लान के साथ यूजर्स को Airtel Thanks बेनिफिट्स भी मिलते हैं. 

Airtel
  • 5/6

Airtel के 249 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है. पहले इस प्लान के साथ 1.5GB डेटा हर रोज दिया जाता था. इससे यूजर्स को टोटल 42GB डेटा दिया जाता मिलता था. यूजर्स को अब इस प्लान के साथ डेली 2GB डेटा मिलेगा तो उन्हें 28 की वैलिडिटी के दौरान टोटल 56GB डेटा मिलता है. 

Airtel
  • 6/6

इस ऑफर का फायदा लेने के लिए यूजर्स को अपने Airtel SIM कार्ड से 249 रुपये के पैक से रिचार्ज करना होगा. इसके बाद उन्हें Airtel Thanks ऐप के जरिए 500MB डेटा ऑप्शन को रिडीम करना होगा. यूजर्स को इसे रोज रिडीम करना होगा.

Advertisement
Advertisement