टेलीकॉम कंपनियों के प्रीपेड प्लान्स एक तय डेटा लिमिट के साथ आते हैं. प्रीपेड प्लान्स में या तो FUP के साथ डेली डेटा ऑफर किया जाता है या कुछ प्लान्स बिना FUP फिक्स अमाउंट डेटा के साथ आते हैं. डेटा की लिमिट खत्म हो जाने के बाद ग्राहक एडिशनल डेटा के लिए 4G डेटा वाउचर्स खरीद सकते हैं. हम यहां आपको Jio, Airtel, BSNL और Vi के सबसे सस्ते 4G डेटा वाउचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं.
Airtel
कंपनी का सबसे सस्ता 4G डेटा 48 रुपये का आता है. इस वाउचर में ग्राहकों को 3GB डेटा ऑफर किया जाता है. ये वाउचर 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इसके साथ मिलने वाला डेटा वाउचर की एक्सपायरी डेट के बाद एक्सपायर हो जाएगा.
Vodafone Idea (Vi)
कंपनी का सबसे सस्ता 4G डेटा 16 रुपये का आता है. ये वाउचर ग्राहकों को 1GB डेटा है. ये वाउचर केवल 24 घंटे की वैलिडिटी के साथ आता है. साथ ही इस प्लान में और कुछ फायदे नहीं दिए जाते.
BSNL
Vi की तरह सरकारी टेलीकॉम कंपनी भी सबसे सस्ता 4G डेटा वाउचर 16 रुपये में ऑफर करती है. हालांकि, इसमें 2GB डेटा ग्राहकों को दिया जाता है. ये प्लान भी 24 घंटे की वैलिडिटी के साथ आता है.
Jio
रिलायंस जियो का सबसे सस्ता 4G डेटा वाउचर 11 रुपये का आता है. ये बाकी तीनों टेलीकॉम कंपनियों की तुलना में सबसे सस्ता प्लान है. कंपनी के 11 रुपये वाले 4G डेटा वाउचर में ग्राहकों को 1GB डेटा ऑफर किया जाता है. खास बात ये है कि ये प्लान बिना वैलिडिटी के आता है. यानी इसकी वैलिडिटी आपके बेस प्लान जितनी होती है.