Airtel और Jio के बीच बाजार में काफी कड़ा मुकाबला रहता है. दोनों ही कंपनियों ग्राहकों को अपनी आकर्षित करने के लिए एक से बढ़कर एक प्लान्स उपलब्ध कराती हैं. कई दूसरे प्लान्स के साथ ही जियो और एयरटेल दोनों ही कंपनियां 129 रुपये वाला प्रीपेड प्लान ऑफर करती हैं. दोनों ही कंपनियों का 29 रुपये वाला प्रीपेड प्लान उन ग्राहकों के लिए है, जो एफोर्डेबल ऑप्शन खोजते हैं. भले दोनों ही कंपनियों के इस प्लान की कीमत एक है, लेकिन इनके फायदे जरूर अलग-अलग हैं. आइए जानते हैं दोनों कंपनियां अपने-अपने प्लान्स में क्या ऑफर करती हैं.
एयरटेल के 129 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की बात करें तो इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, 1GB फ्री डेटा और 300SMS दिए जाते हैं. ये प्लान 24 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है.
वहीं, जियो के 129 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, 2GB डेटा और 300SMS दिए जाते हैं. यानी जियो के प्लान में 4 की एडिशनल वैलिडिटी और 1GB एडिशनल डेटा दिया जाता है.
साथ ही आपको बता दें जियो में डेटा की 2GB डेटा की लिमिट के बाद स्पीज घटकर 64 Kbps हो जाती है. वहीं, एयरटेल के डेटा की लिमिट के बाद ग्राहकों को 50p प्रति मेगाबाइट चार्ज किया जाता है.
इनके अलावा आपको बता दें एयरटेल के 129 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में ऐमेजॉन प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन, हेलोट्यून्स, विंक म्यूजिक और एयरटेल एक्सट्रीम बेनिफिट्स भी दिए जाते हैं.