scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर के 499 रुपये वाले और जियोफाइबर के 399 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में यहां समझें अंतर

Airtel Xstream Fiber Rs 499 Plan Vs JioFiber Rs 399 Plan
  • 1/6

कुछ दिनों पहले जियोफाइबर ने अपने ब्रॉडबैंड प्लान्स को अपडेट किया था. पहले इस पोर्टफोलियो का सबसे सस्ता प्लान 699 रुपये प्रति महीने से शुरू होता था. हालांकि, अब 399 रुपये का एक नया मंथली प्लान लाया गया है. जियो के बाद एयरटेल ने भी अपने ब्रॉडबैंड लाइनअप को अपडेट किया और 499 रुपये का एक सस्ता प्लान लॉन्च किया. हम यहां आपको इन दोनों प्लान्स में अंतर बताने जा रहे हैं.

Airtel Xstream Fiber Rs 499 Plan Vs JioFiber Rs 399 Plan
  • 2/6

एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर का 499 रुपये वाला प्लान:

एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर लाइनअप में 499 रुपये वाला एक नया प्लान उपलब्ध कराया गया है. इस नए प्लान को 7 सितंबर से वेबसाइट में उपलब्ध कराया गया है. इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड इंटरनेट मिलेगा. पहले इस लाइनअप का सबसे सस्ता प्लान 799 रुपये का था. हालांकि, अब एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर के सभी प्लान्स में अनलिमिटेड डेटा (FUP 3.3TB) दिया जाएगा.

Airtel Xstream Fiber Rs 499 Plan Vs JioFiber Rs 399 Plan
  • 3/6

साथ ही ग्राहकों को 499 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का ऑप्शन मिलेगा. इस प्लान में ग्राहकों को 40Mbps की स्पीड मिलेगी. साथ ही इसमें इस प्लान में ग्राहकों को Airtel Xstream 4K TV Box भी दिया जाएगा.

 

Advertisement
Airtel Xstream Fiber Rs 499 Plan Vs JioFiber Rs 399 Plan
  • 4/6

हालांकि, इसके लिए ग्राहकों को सिक्योरिटी डिपॉडिट के तौर पर 1,499 रुपये देना होगा. ये रिफंडेबल अमाउंट होगा. ग्राहकों को यहां 10,000+ मूवीज और 7 OTT ऐप्स के शोज भी देखने को मिलेंगे.

 

Airtel Xstream Fiber Rs 499 Plan Vs JioFiber Rs 399 Plan
  • 5/6

जियोफाइबर का 399 रुपये वाला प्लान:

जियो ने अपने जियोफाइबर पोर्टफोलियो में सबसे सस्ता प्लान 399 रुपये का रखा है. ये एयरटेल के सस्ते प्लान की तुलना में 100 रुपये सस्ता जरूर है. लेकिन यहां ग्राहकों को 10Mbps की स्पीड कम मिलेगी. यानी यहां 30Mbps की स्पीड ग्राहकों को मिलेगी. इस प्लान में भी ग्राहकों को अनलिमिटेड डेटा (FUP 3.3TB) मिलेगा. 

Airtel Xstream Fiber Rs 499 Plan Vs JioFiber Rs 399 Plan
  • 6/6

जियो द्वारा 399 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में किसी भी OTT ऐप्स का लाभ नहीं दिया जा रहा है. हालांकि, अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा ग्राहकों को जरूर मिलेगा.

Advertisement
Advertisement