scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

2 करोड़ Big Basket यूजर्स का डेटा ऑनलाइन उपलब्ध, ऐसे रखें अकाउंट सेफ

Big Basket
  • 1/6

बेंगलुरु बेस्ड ऑनलाइन ग्रॉसरी प्लेटफॉर्म Big Basket के 2 करोड़ यूजर्स का डेटा लीक हो गया है. Big Basket के इस लीक डेटा में यूजर्स के नाम, फोन नंबर, एड्रेस, ईमेल और डेट ऑफ बर्थ शामिल हैं. 

Big Basket Data Leak
  • 2/6

ShinyHunters नाम के एक हैकर ने Big Basket डेटाबेस को पब्लिश किया है. Techcrunch की रिपोर्ट के अनुसार इसे कोई भी डाउनलोड कर सकता है. लीक डेटा को साइबर क्राइम फोरम पर ऑनलाइन उपलब्ध करवाया गया है. 
 

Big Basket Data Leak
  • 3/6

लीक के अनुसार पासवर्ड SHA1 algorithm के साथ hashed किया गया. रिपोर्ट के अनुसार फोरम मेंबर्स ने क्लेम किया है कि 20 लाख लोगों का पासवर्ड लिस्ट भी कर दिया गया है. एक मेंबर जिसने इन पासवर्ड को ऐक्सेस किया उसने बताया कि 7 लाख लोगों ने अपने अकाउंट के पासवर्ड में password सेट कर रखा है.  

Advertisement
Big Basket
  • 4/6

Big Basket ने अभी तक इन ऑनलाइन लीक डेटा को लेकर कुछ नहीं कहा है. पहले कंपनी इसको लेकर साइबर पुलिस में केस दर्ज करवा चुकी है. डेटा सबसे पहले पिछले साल अक्टूबर में ही लीक हुआ था. 

Big Basket Data Leak
  • 5/6

पॉपुलर सर्विस Have I Been Pwned ने आज Big Basket डेटा ब्रीच के शिकार हुए लोगों को ईमेल सेंड कर दिया था. वेबसाइट के अनुसार ये रिकॉर्ड पिछले साल 14 अक्टूबर के डेटा ब्रीच का है. इसमें दावा किया गया है कि 24,500,011 अकाउंट्स इस ब्रीच के शिकार हुए हैं. 
 

Data Leak
  • 6/6

Have I Been Pwned के अनुसार इन अकाउंट्स को ऑनलाइन लीक करने से पहले ही बेचा जा चुका है. BleepingComputer ने कन्फर्म किया है कि ये डेटा सही है. इसमें BigBasket सर्विस से जुड़ी जानकारियां शामिल है. अगर आपको Have I Been Pwned के तरफ से मेल आया है तो आप अपना पासवर्ड तुरंत चेंज कर लें. स्ट्रांग पासवर्ड के लिए पासवर्ड मैनेजर का यूज कर सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement