Amazfit Bip U Pro, Huami की ओर से भारत में लेटेस्ट स्मार्टवॉच है. इसे Bip U के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च किया गया है. इसमें दिए दो बड़े फीचर्स इसे भीड़ से अलग बनाते हैं. Bip U Pro में बिल्ट-इन GPS और Alexa वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट दिया गया है. जोकि 5,000 रुपये के अंदर वाली वॉच में कम ही देखने को मिलता है.
साथ ही आपको बता दें इन दो बड़े मेजर एडिशन के अलावा Pro वेरिएंट के बाकी फीचर्स रेगुलर वेरिएंट जैसे ही हैं. Amazfit Bip U की कीमत भारत में 4,999 रुपये रखी गई है.
ग्राहक जल्द ही इसे Amazon और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद पाएंगे. फिलहाल कंपनी ने तारीख नहीं बताई है. इसकी बिक्री ब्लैक, ग्रीन और पिंक कलर ऑप्शन में की जाएगी.
Amazfit Bip U Pro के स्पेसिफिकेशन्स
इस वॉच में 320 x 302 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ 1.43-इंच LCD डिस्प्ले दिया गया है. Zepp ऐप से कनेक्ट कर इस वॉच को कस्टमाइज किया जा सकता है. यूजर्स को यहां 50 तक वॉच फेसेस भी मिलेंगे. जैसा कि हमनें ऊपर बताया कि इस वॉच की खास बात ये है कि इसमें बिल्ट-इन GPS दिया गया है.
साथ ही इस वॉच में प्रीमियम GTS और GTR वॉच की तरह Alexa वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट भी दिया गया है. बिल्ट-इन GPS(GPS+GLONASS) के साथ आप अपना फोन छोड़कर भी वर्कआउट के लिए जा सकते हैं. साथ ही आप Alexa से कई तरह के सवाल पूछ सकते हैं और अलार्म सेट करने जैसे टास्क के लिए कमांड भी दे सकते हैं.
इन सबके अलावा इस वॉच में हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2 सेंसर, स्लीप ट्रैकर, ब्रिदिंग एक्सरसाइज और मेंस्ट्रुअल साइकल ट्रैकर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. कंपनी के दावे के मुताबिक इसे सिंगल चार्ज में 9 दिनों तक चलाया जा सकता है. इसमें 230mAh की बैटरी दी गई है.
Bip U Pro में 60 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं और ये 50 मीटर तक वाटर रेसिस्टेंट है. साथ ही इसमें नोटिफिकेशन अलर्ट, म्यूजिक कंट्रोल, कैलेंडर, रिमोट कंट्रोल, स्टॉपवॉच, फाइंड माय फोन और वेदर अपडेट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. ये वॉच RTOS पर चलती है और ये एंड्रॉयड और iOS दोनों के साथ कंपैटिबल है.