scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

बिल्ट-इन Alexa सपोर्ट के साथ Amazfit की तीन नई स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Amazfit GTR 3
  • 1/6

Amazfit GTR 3 Pro, Amazfit GTR 3 और Amazfit GTS 3 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये नई स्मार्टवॉच Zepp Health की हैं और ये Zepp OS पर चलती हैं. इनमें थर्ड पार्टी ऐप्स का सपोर्ट भी दिया गया है. खास बात ये है कि इनमें 150 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स का सपोर्ट दिया गया है.

Amazfit GTR 3
  • 2/6

Amazfit GTR 3 Pro की कीमत 18,999 रुपये और Amazfit GTR 3 और Amazfit GTS 3 की कीमत 13,999 रुपये रखी गई है. Amazfit GTR 3 को ग्राहक फ्लिपकार्ट और Amazfit की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं. बाकी दोनों वॉच की बिक्री Amazon और Amazfit की वेबसाइट से की जा रही है.

Amazfit GTR 3 Pro
  • 3/6

स्पेशल ऑफर के तहत सेल के पहले तीन दिन यानी 20 अक्टूबर, 21 अक्टूबर और 22 अक्टूबर को ग्राहक तीनों वॉच पर 1,000 रुपये के डिस्काउंट का फायदा उठा सकेंगे. Amazfit GTR 3 Pro को ब्राउन लेदर और इनफिनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसी तरह GTR 3 को मूनलाइट ग्रे और थंडर ब्लैक कलर ऑप्शन और GTS 3 को ग्रेफाइट ब्लैक, आइवरी वाइट और टेरार रोज़ कलर ऑप्शन में उतारा गया है.

Advertisement
Amazfit GTR 3 Pro
  • 4/6

Amazfit GTR 3 Pro, Amazfit GTR 3, Amazfit GTS 3 के स्पेसिफिकेशन्स

GTR 3 Pro  में 1.45-इंच अल्ट्रा-HD (480x480 पिक्सल) AMOLED टच डिस्प्ले, GTR 3 में राउंड 1.39-इंच HD (454x454 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले और  GTS 3 में स्क्वायर 1.75-इंच HD (390x450 पिक्सल) AMOLED टच डिस्प्ले दिया गया है. तीनों ही स्मार्टवॉच में 1,000 nits तक पीक ब्राइटनेस दी गई है. ये Zepp OS पर चलती हैं.

Amazfit GTS 3
  • 5/6

इन तीनों ही स्मार्टवॉच में हार्ट रेट ट्रैकर, ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकर, स्लीप ट्रैकर और स्ट्रेस ट्रैकर दिया गया है. ये वॉच मेंस्ट्रुअल साइकिल को भी ट्रैक कर सकती हैं. तीनों में ही 150 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स भी दिए गए हैं और ये 8 मोड्स को ऑटोमैटिकली ट्रैक कर सकती हैं. ये 50 मीटर तक वाटर रेसिस्टेंट भी हैं. ये वॉच एंड्रॉयड और iOS दोनों के साथ कंपैटिबल हैं और इन्हें Zepp ऐप के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है.

Amazfit GTS 3
  • 6/6

तीनों में से केवल Amazfit GTR 3 Pro में ही ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट मौजूद है. Amazfit GTR 3 सीरीज में दो बटन और Amazfit GTS 3 में सिंगल बटन दिया गया है. इनमें Amazon Alexa वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट दिया गया है. Amazfit GTR 3 Pro की बैटरी 450mAh की और इसे सिंगल चार्ज में 12 दिन तक चलाया जा सकता है. साथ ही इतनी बैटरी वाले Amazfit GTR 3 को 21 दिन तक चलाया जा सकता है. इसी तरह Amazfit GTS 3 को सिंगल चार्ज में 12 दिन तक चलाया जा सकता है. इनमें GPS, GLONASS, Galileo, BDS और QZSS का भी सपोर्ट दिया गया है.

Advertisement
Advertisement