Amazfit T-Rex Pro रग्ड स्मार्टवॉच को भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है. इस स्मार्टवॉच को मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन दिया गया है और इसे आउटडोर लाइफस्टाइल के लिए डिजाइन किया गया है. T-Rex Pro को पिछले साल लॉन्च हुए Amazfit T-Rex के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च किया गया है. कुछ दिनों पहले ही इसकी ग्लोबल लॉन्चिंग की गई थी. नई वॉच में 100 मीटर तक वाटर रेसिस्टेंस भी मौजूद है.
Amazfit T-Rex Pro की कीमत भारत में 12,999 रुपये रखी गई है. इस स्मार्टवॉच को ग्राहक कंपनी की ऑफिशियल साइट से खरीद सकते हैं. साथ ही 28 मार्च से इसे Amazon पर भी उपलब्ध कराया जाएगा. फिलहाल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर 'नोटिफाई मी' बटन को लाइव कर दिया गया है. इस वॉच को डेजर्ट ग्रे, मेटेरॉइट ब्लैक और स्टील ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.
Amazfit T-Rex Pro के फीचर्स
इस वॉच में एंटी-फिंगरप्रिंट कोटिंग और ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले के साथ 1.3-इंच (360x360 पिक्सल) AMOLED स्क्रीन दी गई है. इस वॉच ने मिलिट्री स्टैंडर्ड (MIL-STD-810) के 15 रेगुलेशन्स को पास किया है. ये वॉच 70 डिग्री सेल्सियस हीट से लेकर -40 डिग्री सेल्सियस एक्सट्रीम टेम्परेचर और कंडीशन में रह सकती है. साथ ही इसे 240 घंटे तक ह्यूमिडिटी और 96 घंटे तक सॉल्ट स्प्रे में रखा जा सकता है. ये शॉक रेसिस्टेंट भी है.
इस वॉच में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. साथ ही इसमें नया ExerSense वर्कआउट रिक्गनिशन एल्गोरिदम भी दिया गया है, जिससे ये वॉच ऑटोमैटिकली 8 तरह के स्पोर्ट्स मोड्स की पहचान कर लेती है और वर्कआउट डेटा भी रिकॉर्ड करती है. इनमें वॉकिंग, रनिंग और स्विमिंग जैसे वर्कआउट्स शामिल हैं.
Amazfit T-Rex Pro में 390mAh की बैटरी दी गई है और इसे 18 दिनों तक चलाया जा सकता है. मैग्नेटिक चार्जर की मदद से फुल चार्ज होने में 1.5 घंटे का वक्त लगता है. ये ए़ंड्रॉयड और iOS दोनों के साथ कंपैटिबल है.
SpO2 सेंसर के साथ ही इसमें क्वॉड- GNSS, GPS, BioTracker2 PPG ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर, 10ATM वाटर रेसिस्टेंस, एक एडवांस्ड एक्टिविटी ट्रैकर और स्लीप मॉनिटरिंग सेंसर दिया गया है. हालांकि, इसमें माइक्रोफोन नहीं है. ऐसे में इसमें कॉल रिसीव नहीं की जा सकती.