Amazon इंडिया ने अपनी वेबसाइट और ऐप में एक ‘Featured Articles' सेक्शन को ऐड किया है. फिलहाल कंपनी इसकी टेस्टिंग कर रही है. इससे रीडर्स मुफ्त में आर्टिकल पढ़ सकते हैं. इस नए सेक्शन को Amazon ने साइलेंट तरीके से अपनी वेबसाइट और ऐप पर ऐड किया है. इसमें कई कैटेगरी जैसे- एक्सक्लूसिव, स्पोर्ट्स, ऑटो, इंटरटेनमेंट और पॉलिक्स शामिल हैं.
कंपनी के मुताबिक, इन सेक्शन्स में रीडर्स को कई पब्लिकेशन के आर्टिकल्स एक ही जगह पर मिलेंगे. इनमें से कुछ आर्टिकल ऐमेजॉन पर एक्सक्लूसिव रूप से उपलब्ध हैं. कुछ किंडल यूजर्स को इन इन फीचर्ड आर्टिकल्स के बारे में सूचित किया जा रहा है.
Amazon की वेबसाइट या ऐप पर फीचर्ड आर्टिकल्स सेक्शन को देख पाना थोड़ा मुश्किल है. लेकिन, featured articles लिखकर मैनुअल तरीके से सर्च किया जा सकता है. यहां एक बैनर पर लिखा है '5 मिनट के अंदर फ्री में पढ़ें'.
इस सेक्शन में यूजर्स को जो कैटेगरी दिखाई देंगी उनमें एक्सक्लूसिव आर्टिकल्स, इंटरटेनमेंट, पॉलिक्स, गवर्नेंस, स्पोर्ट्स, बिजनेस, फाइनेंस, हेल्थ एंड फिटनेस, सोसाइटी एंड लाइफस्टाइल, बुक्स, फूड, फिक्शन, करंट अफेयर्स, ट्रैवल और ऑटो शामिल हैं.
यहां रीडर्स को Outlook, Westland, Harper Collins, Hachette India और India Today जैसे संस्थानों के आर्टिकल्स पढ़ने को मिलेंगे.
टेकक्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ Kindle यूजर्स को इन फीचर्ड आर्टिकल्स के लिए नोटिफिकेशन्स मिल रहे हैं. ऐमेजॉन के एक प्रवक्ता ने टेकक्रंच को इस पर कंफर्म करते हुए कहा 'हम अपने ग्राहकों को कुछ नया देने के लिए लगातार कोशिशें करते रहते हैं. इसी कड़ी में एक नई सर्विस की टेस्टिंग कर रहे हैं जिससे रीडर्स को इंटरनटेनमेंट, स्पोर्ट्स, करंट अफेयर्स जैसे कई टॉपिक्स पर आर्टिकल पढ़ने को मिलेंगे.'