scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Amazon पर रिव्यू देख कर शॉपिंग करते हैं? जानिए कंपनी ने क्या कहा

Amazon
  • 1/6

अगर आप ऑनलाइन सामान मंगवाते हैं तो आपको पता होगा कई प्रोडक्ट्स के रिव्यू फेक होते हैं. कई प्रोड्क्ट्स के रिव्यू पेड भी होते हैं. इस स्कैम को लेकर हम आपको पहले भी बता चुके हैं. Amazon पर फेक रिव्यू के सहारे घटिया सामान बेचने का स्कैम हो रहा है. 

 

Amazon
  • 2/6

अब इसको ई-कॉमर्स कंपनी Amazon ने भी पहचाना है. Amazon को समझ में आया है किस तरह फेक रिव्यू से कस्टमर्स को ठगने की कोशिश की जाती है. इसको लेकर Amazon ने चिंता तो जताई है लेकिन इसने इसके लिए सोशल मीडिया कंपनियों को ब्लेम किया है. 
 

Amazon
  • 3/6

Amazon ने कहा है फेक रिव्यू को ये लगातार पकड़ कर रहा है. ये फेक रिव्यू और वैसे लोगों के कनेक्शन को पकड़ रहा है जो अकाउंट को खरीदते या बेचते हैं. फेक रिव्यू को स्कैमर्स Amazon से बाहर भी काफी ज्यादा फैलाते हैं खासकर करके सोशल मीडिया पर. 
 

Advertisement
Amazon
  • 4/6

कई केस में वो खुद सोशल मीडिया सर्विस को यूज करते हैं तो वहीं कई केस में थर्ड पार्टी के जरिए इस एक्टविटी को अंजाम देते हैं. कंपनी ने कहा है चूंकि ट्रांजेक्शन Amazon से बाहर होता है इसलिए उनके पास इसको लेकर लिमिटेड कंट्रोल है. 
 

Amazon
  • 5/6

इसको लेकर सोशल मीडिया कंपनियों को एक अहम रोल प्ले करने की जरूरत है. Amazon ने इसको लेकर हाइलाइट भी किया. Amazon ने बताया साल 2020 के पहले तीन महीने में कैसे एक पर्टिकुलर सोशल मीडिया कंपनी को इन ग्रुप्स को पहचानने में 45 दिन लग गए थे. 45 दिन के बाद 300 से ज्यादा ग्रुप्स को बंद किया गया जो ये एक्टिविटी कर रहे थे. 
 

Amazon
  • 6/6

इस साल Amazon ने ऐसे 1,000 से ज्यादा ग्रुप्स को रिपोर्ट किया है. इन सब को बंद करने में सोशल मीडिया कंपनी को 5 दिन का टाइम लग गया था. Amazon ने सोशल मीडिया कंपनी को इसको लेकर एक्टिवली एक्ट करने के लिए कहा गया है. 

Advertisement
Advertisement