scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

RBI की इस नई पॉलिसी की वजह से बंद हुआ एक महीने वाला Amazon Prime सब्सक्रिप्शन

Amazon
  • 1/6

भारत में Amazon Prime मेंबरशिप मंथली सब्सक्रिप्शन ऑफर नहीं करेगा. अब Amazon कस्टमर्स को 3 महीने या सालभर का Prime मेंबरशिप ऑफर करेगा. Amazon Prime सब्सक्रिप्शन के महीने की कीमत 129 रुपये से शुरू होती है. अब इस सब्सक्रिप्शन प्लान को RBI की नई गाइडलाइन्स के कारण हटा लिया गया है. 

Amazon
  • 2/6

RBI की नई गाइडलाइन्स के अनुसार बैंक और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन को ऑथेंटिकेशन के लिए एडिशनल फैक्टर (AFA) लगाने के लिए कहा गया है. ये एडिशनल फैक्टर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए जरूरी कर दिया गया है. इसके लिए 30 सितंबर तक की डेडलाइन दी गई है. 
 

Amazon
  • 3/6

Amazon ने अपने सपोर्ट पेज को भी इसको लेकर अपडेट कर दिया है. इसमें बताया गया है Amazon Prime सब्सक्रिप्शन के मंथली मेंबरशिप को हटा दिया गया है. 27 अप्रैल से Amazon ने फ्री ट्रॉयल के लिए नए मेंबरशिप को भी फिलहाल के लिए बंद कर दिया है. 

Advertisement
Amazon
  • 4/6

अभी अगर कोई यूजर Amazon Prime लेना चाहते हैं या पैक को रिन्यू करवाना चाहते हैं तो उन्हें तीन महीने या सालभर का सब्सक्रिप्शन लेना होगा. तीन महीने Amazon Prime सब्सक्रिप्शन की कीमत 329 रुपये है जबकि सालभर के लिए आपको 999 रुपये देने होते हैं. 
 

Amazon
  • 5/6

नए RBI फ्रेमवर्क को सबसे पहले साल 2019 के अगस्त में अनाउंस किया गया था. इस डेडलाइन को बढ़ाकर इस साल 30 सितंबर तक कर दिया गया था. RBI फ्रेमवर्क के अनुसार 2019 में recurring ट्रांजेक्शन के लिए 2,000 रुपये तक की लिमिट सेट की गई थी. इसे बाद में पिछले साल बढ़ाकर 5,000 रुपये तक की लिमिट प्रति ट्रांजेक्शन सेट कर दिया गया था. 

Amazon
  • 6/6

कट-ऑफ से ज्यादा के ट्रांजेक्शन के लिए एडिशनल वन टाइम पासवर्ड या ओटीपी की जरूरत पड़ेगी. RBI ने ये भी चेतावनी दी है इस फ्रेमवर्क को डेडलाइन पर नहीं सेट करने पर एक्शन लिया जा सकता है. 

Advertisement
Advertisement