scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

13MP कैमरा के साथ Amazon Echo Show 8 2nd Gen भारत में लॉन्च, इतनी है कीमत

Amazon Echo Show 8 2nd Gen
  • 1/6

Amazon Echo Show 8 (2nd Generation) को बुधवार को भारत में लॉन्च किया गया है. ये नया मॉडल पिछले साल भारत में लॉन्च हुए Echo Show 8 का अपग्रेड है. पुराने मॉडल की तुलना में नए मॉडल में बेहतर कैमरा दिया गया है. साथ ही नए Echo Show 8 में ऑटो-फ्रेमिंग फीचर भी दिया गया है. इससे वीडियो कॉल्स के दौरान फ्रेम एडजस्ट करने के लिए डिवाइस ऑटोमैटिकली पैन और जूम हो जाती है.

Amazon Echo Show 8 2nd Gen
  • 2/6

Amazon Echo Show 8 (2nd Gen) की कीमत भारत में 13,999 रुपये रखी गई है. हालांकि, सीमित समय के लिए कंपनी द्वारा इसकी बिक्री 11,499 रुपये में की जा रही है. इसे ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसकी बिक्री ऐमेजॉन से की जा रही है.

Amazon Echo Show 8 2nd Gen
  • 3/6

Amazon Echo Show 8 (2nd Gen) के स्पेसिफिकेशन्स

इस डिवाइस में 1,280x800 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 8-इंच एडाप्टिव कलर डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इसमें पैसिव रेडिएटर के साथ 2-इंच neodymium स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं. नई डिवाइस की खास बात ये है कि इसमें 13MP का कैमरा दिया गया है. जबकि, पुराने मॉडल में 1MP का कैमरा दिया गया था.

Advertisement
Amazon Echo Show 8 2nd Gen
  • 4/6

नए कैमरा सेंसर में Amazon का ऑटो-फ्रेमिंग फीचर भी दिया गया है. इससे ऑटोमैटिक पैन और जूम इनेबल हो जाता है. Echo Show 8 (2nd Gen) में ऑक्टा-कोर MediaTek MT8183 प्रोसेसर दिया गया है. हालांकि, यहां 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट नहीं दिया गया है. लेकिन, गाने सुनने के लिए इसे ब्लूटूथ से कनेक्ट किया जा सकता है.

Amazon Echo Show 8 2nd Gen
  • 5/6

फोन के अलावा यूजर्स Amazon Prime Music, Apple Music, Gaana, Hungama, JioSaavn और Spotify जैसी सर्विसेज के जरिए गाने सुन सकते हैं. साथ ही यूजर्स Alexa से बोलकर  Amazon Prime Video और Netflix से अपनी फेवरेट फिल्म भी देख सकते हैं.

Amazon Echo Show 8 2nd Gen
  • 6/6

इन सबके अलावा यूजर्स नई डिवाइस के जरिए हैंड्स फ्री वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं. बिल्ट-इन कैमरे के जरिए लाइव वीडियो फीड अपने फोन में देख सकते हैं. इसे कमरे में सजाने के लिए डिजिटल फ्रेम की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है. साथ ही फिजिटल कवर के जरिए कैमरे को कवर किया जा सकता है और बटन प्रेस कर माइक्रोफोन को बंद भी किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement