scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Amazon के दो नए स्मार्ट स्पीकर भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 6,999 रुपये

Echo Show 5
  • 1/7

Amazon ने भारत में अपने स्मार्ट स्पीकर्स पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए दो नई डिवाइसेज Echo Show 10 और Echo Show 5 को लॉन्च कर दिया है. जैसा कि नाम से ही समझा जा सकता है कि दोनों स्मार्ट स्पीकर्स डिस्प्ले वाले हैं.

Echo Show 5
  • 2/7

Echo Show 10 को ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. वहीं, Echo Show 5 को तीन कलर वेरिएंट्स- ब्लैक, ब्लू और वाइट कलर ऑप्शन में उतारा गया है. नए Echo Show 10 की कीमत 24,999 रुपये और Echo Show 5 की कीमत 8,999 रुपये रखी गई है. हालांकि, ऐमेजॉन पर ये सभी ग्राहकों के लिए 6,999 रुपये में उपलब्ध होगा.

Echo Show 10
  • 3/7

Echo Show 10, Echo Show 5 के फीचर्स

नए Echo Show 10 में 10.1-इंच HD डिस्प्ले, 13MP फ्रंट फेसिंग कैमरा, प्रीमियम साउंड और इंटेलिजेंट मोशन फीचर दिया गया है. वहीं, Echo Show 5 में कॉम्पैक्ट 5.5-इंच डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इसमें बेटर वीडियो कॉलिंग  के लिए HD कैमरा भी दिया गया है.

Advertisement
Echo Show 10
  • 4/7

Echo Show 10 में रोटेटिंग डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इसके डुअल, फ्रंट फायरिंग ट्विटर्स और वूफर भी रोटेट करते हैं. इसके डायरेक्शन साउंड मिलता है. इस स्मार्ट स्पीकर में आपको होम को स्मार्टर और ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए एडवांस्ड कम्प्यूटर विजन एल्गोरिदम दिया गया है.

Echo Show 10
  • 5/7

यूजर्स अपने स्मार्टफोन में Alexa ऐप पर Echo Show 10 से लाइव फीड एक्सेस कर पाएंगे. साथ ही ऐप के जरिए डिस्प्ले और कैमरा को पैन भी कर पाएंगे. पैन कर पूरे रूम को आसानी से देख पाएंगे.

Echo Show 10
  • 6/7

साथ ही यूजर्स Alexa के साथ काम करने वाले कई Wi-Fi कनेक्टेड स्मार्ट होम अप्लायंसेज जैसे- लाइट्स, प्लग्स, AC, फैन्स, TVs और गीजर को सेटअप और कंट्रोल भी कर पाएंगे.

Echo Show 10
  • 7/7

ऐमेजॉन ने कहा है कि ग्लोबली Echo स्मार्ट स्पीकर्स के जरिए वीडियो कॉल्स किए जाने की संख्या पिछले एक साल में तीन गुना बढ़ गई है.   Echo Show 5 में अपग्रेडेड HD कैमरा है.

Advertisement
Advertisement