scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Amazon के रीडिंग टैबलेट Kindle Paperwhite का नया वर्जन भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Kindle Paperwhite Signature Edition
  • 1/6

Amazon ने मंगलवार को अपने नेक्स्ट-जनरेशन रीडिंग टैबलेट Kindle Paperwhite को लॉन्च किया है. नए किंडल पेपरवाइट में 6.8-इंच डिस्प्ले और USB टाइप-सी चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. इस 11th जनरेशन किंडल पेपरवाइट को दो मॉडल्स- बेसिक किंडल पेपरवाइट और किंडल पेपरवाइट सिग्नेचर एडिशन में लॉन्च किया गया है.

 

Kindle Paperwhite Signature Edition
  • 2/6

नए Kindle Paperwhite की कीमत 13,999 रुपये रखी गई है. वहीं, Signature Edition को ग्राहक 17,999 रुपये में खरीद पाएंगे. दोनों मॉडल्स ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे. इनके लिए प्री-बुकिंग की शुरुआत कर दी गई है.

Kindle Paperwhite Signature Edition
  • 3/6

कंपनी ने जानकारी दी है कि प्री-बुक करने वाले ग्राहकों को 500 रुपये का किंडल क्रेडिट मिलेगा. नए किंडल पेपरवाइट की शिपिंग 27 अक्टूबर से शुरू होगी. वही, सिग्नेचर एडिशन के लिए शिपिंग की शुरुआत 4 नवंबर से शुरू की जाएगी.

Advertisement
Kindle Paperwhite Signature Edition
  • 4/6

नए Kindle Paperwhite के स्पेसिफिकेशन्स

नए किंडल पेपरवाइट में 6.8-इंच ग्लेयर-फ्री डिस्प्ले दिया गया है. ये मौजूदा मॉडल की तुलना में 0.8-इंच बड़ा है. इसमें पिक्सल डेनसिटी पहले की ही तरह 300ppi है. कंपनी का दावा है कि नए मॉडल में एडिशनल 10 प्रतिशत ब्राइटनेस के साथ डिस्प्ले को इंप्रूव किया गया है. साथ ही यहां एडजस्टेबल वार्म लाइट वाइट-ऑन-ब्लैक मोड भी दिया गया है. ताकी यूजर्स रात और दिन दोनों ही समय आराम से पढ़ सकें.

Kindle Paperwhite
  • 5/6

वहीं, Kindle Paperwhite Signature Edition में ऑटो-एडजस्टिंग फ्रंट लाइट भी दी गई है. ये डिस्प्ले ब्राइटनेस को एंबिएंट लाइटिंग के हिसाब से ऑटोमैटिकली एडजस्ट करती है. वहीं, स्टोरेज की बात करें तो किंडल पेपरवाइट सिग्नेचर एडिशन में 32GB मेमोरी दी गई है. वहीं, रेगुलर किंडल पेपरवाइट की इंटरनल मेमोरी 8GB है.

Kindle Paperwhite
  • 6/6

कंपनी के दावे के मुताबिक दोनों ही नए मॉडल्स 10 हफ्ते तक की बैटरी लाइफ देंगे. फास्ट चार्जिंग के लिए इनमें USB टाइप-सी चार्जिंग का सपोर्ट मौजूद है. सिग्नेचर एडिशन में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है. नए मॉडल्स में नया किंडल इंटरफेस को देखने को मिलेगा.

 

Advertisement
Advertisement