scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

अब Amazon देगा महंगाई का झटका, Prime सब्सक्रिप्शन प्लान इस दिन से होगा 500 रुपये तक महंगा

Amazon
  • 1/6

Amazon Prime सब्सक्रिप्शन भी जल्द महंगा होने वाला है. Amazon Prime सब्सक्रिप्शन अगले महीने यानी दिसंबर से महंगा हो जाएगा. Amazon ने पहले कन्फर्म किया था कि सब्सक्रिप्शन प्लान्स की कीमत बढ़ेगी लेकिन इसको लेकर कोई डेट नहीं बताई गई थी. 

Amazon
  • 2/6

अब एक Amazon के स्क्रीनशॉट ने कन्फर्म कर दिया है कि सब्सक्रिप्शन प्लान 13 दिसंबर से महंगा होने वाला है. इसका मतलब पुरानी सब्सक्रिप्शन कीमत अब ज्यादा दिन नहीं रहने वाली है. 

Amazon
  • 3/6

पिछले महीने Amazon ने Gadgets 360 को कन्फर्म किया था कि प्राइम मेंबरशिप प्लान्स महंगा होने वाला है. अब अपटेडेड प्राइस लिस्ट के अनुसार प्राइम मेंबरशिप के सालभर की कीमत में 500 रुपये की बढ़ोत्तरी की जा रही है. 

Advertisement
Amazon
  • 4/6

अभी तक इस प्लान की कीमत 999 रुपये है. महंगा होने के बाद इसकी कीमत 1499 रुपये हो जाएगी. तीन महीने के प्लान की कीमत अभी 329 रुपये है. महंगा होने के बाद इसकती कीमत 459 रुपये हो जाएगी. 

Amazon
  • 5/6

Amazon Prime का एक महीने का प्लान अभी 129 रुपये का आता है. प्राइस हाइक के बाद इसकी कीमत 179 रुपये हो जाएगी. प्राइस चेंज पहले से प्लान लिए कस्टमर को प्रभावित नहीं करेगा. हालांकि, प्लान खत्म होने के बाद उनको नई कीमत के हिसाब से सब्सक्रिप्शन लेना होगा. 

Amazon
  • 6/6

Youth मेंबरशिप प्लान की कीमत में बढ़ोत्तरी की बजाय कम की गई है. ये प्लान 18 साल से 24 साल के उम्र के लोगों के लिए होता है. इसका 749 रुपये वाला प्लान 499 रुपये में आएगा. इसके मंथली प्लान में  64 रुपये घटाए जाएंगे जबकि तीन महीने के प्लान के लिए 89 रुपये कम देना होगा. 

Advertisement
Advertisement