Amazon प्राइम वीडियो ने TV एपिसोड्स के लिए एक नया शफल बटन लॉन्च किया है. ये फीचर एपिसोड्स को रैंडम ऑर्डर में प्ले करेगा और इसे एंड्रॉयड के प्राइम वीडियो ऐप में उपलब्ध कराया गया है.
Android Police की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये नया शफल बटन एंड्रॉयड में प्राइम वीडियो ऐप के लेटेस्ट वर्जन में उपलब्ध कराया गया है. शफल बटन वॉचलिस्ट और शेयर बटन के साथ दिखाई देता है.
आप 'शफल एपिसोड्स' में टैप कर सकते हैं. इससे एपिसोड्स रैंडम ऑर्डर में प्ले होंगे. हालांकि, ये फीचर किसी शो के एक सीजन तक ही सीमित रहेगा.
यानी ये फीचर किसी एक सीजन के अंदर ही एपिसोड्स को शफल करेगा, ना ही पूरे शो को शफल कर पाएगा. ऐमेजॉन ने एंड्रॉयड ऐप के लिए इस फीचर की टेस्टिंग पिछले साल ही शुरू कर दी थी.
ये फीचर आपको तब काम आएगा. जब आपने Friends जैसे किसी शो को कई बार देख लिया हो. लेकिन फिर भी कोई नई सीरीज को शुरू नहीं करना चाहते और पुराने शो के ही सीरीज को फिर से देखना चाहते हैं.