scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट और 25 घंटे तक की बैटरी के साथ नए वायरलेस ईयरफोन्स लॉन्च, कीमत 1,599 रुपये से शुरू

Ambrane Dots 11
  • 1/7

Ambrane Dots 11 और Ambrane Dots 20 ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरफोन्स को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. दोनों ही ईयरफोन्स में USB टाइप-सी फास्ट चार्जिंग, ब्लूटूथ v5 और वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट दिया गया है. इनमें टच सेंसर्स भी दिए गए हैं और 25 घंटे तक सपोर्ट के साथ आएंगे.

Ambrane Dots 11
  • 2/7

Ambrane Dots 11 और Ambrane Dots 20 TWS कंपनी की ऑफिशियल साइट, ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हैं. दोनों की ही कीमत 2,999 रुपये रखी गई है. हालांकि, इन पर अभी डिस्काउंट दिया जा रहा है.

Ambrane Dots 11
  • 3/7

कंपनी की वेबसाइट पर Ambrane Dots 11 और Ambrane Dots 20 की कीमत क्रमश: 1,999 रुपये और 1,799 रुपये रखी गई है. वहीं, Amazon पर इनकी कीमत क्रमश: 1,899 रुपये और  1,599 रुपये रखी गई है. इसी तरह फ्लिपकार्ट पर ये क्रमश: 1,899 रुपये और 1,699 रुपये में उपलब्ध हैं.

Advertisement
Ambrane Dots 20
  • 4/7

Ambrane Dots 11 को सिंगल ब्लैक कलर ऑप्शन में और Ambrane Dots 20 को ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शन में उतारा गया है.

Ambrane Dots 20
  • 5/7

Ambrane Dots 11 और Ambrane Dots 20 के स्पेसिफिकेशन्स

दोनों ईयरफोन्स के स्पेसिफिकेशन्स में काफी समानता है, लेकिन दोनों का डिजाइन अलग है. दोनों में ही कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v5 का सपोर्ट दिया गया है और ये IPX5 वाटर रेसिस्टेंस के साथ आते हैं.

Ambrane Dots 20
  • 6/7

Ambrane Dots 11 नॉन-स्टेम डिजाइन वाला है और इसमें 7mm डायनैमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं. इसमें एक हाई-बेस फीचर है और गूगल असिस्टेंट और सीरी दोनों के लिए वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट भी है. कंपनी के मुताबिक, इन बड्स में चार्जिंग केस के साथ टोटल 20 घंटे का प्ले टाइम मिलेगा. वहीं, सिंगल चार्ज में 5 घंटे का मिलेगा. म्यूजिक और कॉलिंग के इसमें टच कंट्रोल्स भी दिए गए हैं.

Ambrane Dots 20
  • 7/7

Ambrane Dots 20 में स्टेम डिजाइन दिया गया है और इसमें एनवायरमेंटल नॉयज कैंसिलेशन (ENC) का सपोर्ट मौजूद है. साथ ही इसमें 10mm ड्राइवर्स और एडवांस्ड एकूस्टिक टेक्नोलॉजी भी दी गई है. कंपनी के दावे के मुताबिक, इसमें 25 घंटे तक की बैटरी मिलेगी. साथ ही इसमें चार्जिंग के लिए USB टाइप-सी का भी सपोर्ट दिया गया है. इस हेडसेट में टच कंट्रोल्स भी दिए गए हैं.

Advertisement
Advertisement