Ambrane Dots 38 औ NeoBuds 33 ट्रू वायरलेस स्टरियो ईयरबड्स को भारत में भारत में लॉन्च कर दिया गया है. दोनों ही ईयरफोन्स वाटर रेसिस्टेंस के लिए IPX4 सर्टिफाइड हैं. इन दोनों के चार्जिंग केस की बैटरी कैपेसिटी और ड्राइवर्स के साइज सेम हैं. साथ ही इनमें ब्लूटूथ 5.0 का भी सपोर्ट दिया गया है.
Ambrane Dots 38 कंपनी की वेबसाइट पर वाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. Amazon पर फिलहाल ये प्रोडक्ट आउट ऑफ स्टॉक है. कंपनी के मुताबिक, ये ईयरबड्स फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध होंगे. इस प्रोडक्ट को 2,499 रुपये में लॉन्च किया गया है. हालांकि, कंपनी की साइट से इसे 1,299 रुपये में खरीदा जा सकेगा.
Ambrane NeoBuds 33 कंपनी की साइट, Amazon और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है. इसकी कीमत 1,799 रुपये रखी गई है. हालांकि, कंपनी की वेबसाइट से इसे 1,199 रुपये में और फ्लिपकार्ट और ऐमेजॉन से 899 रुपये में खरीदा जा सकता है. इन ईयरफोन्स को ब्लैक, इंडिगो ब्लू और वाइट कलर ऑप्शन में उतारा गया है.
Ambrane Dots 38 के स्पेसिफिकेशन्स
इन ईयरबड्स में स्ट्रॉन्ग वायरलेस कनेक्शन के लिए ब्लूटूथ v5.0 का सपोर्ट दिया गया है. इनमें 10mm डायनैमिक ड्राइवर्स और कॉलिंग के लिए बिल्ट-इन माइक दिए गए हैं. इनमें मल्टीफंक्शनल टच सेंसर मौजूद है. इससे म्यूजिक और कॉलिंग कंट्रोल करने के साथ ही वॉयस असिस्टेंट को भी एक्टिवेट किया जा सकता है.
बैटरी की बात करें तो Ambrane Dots 38 में चार्जिंग केस कगे साथ टोटल 16 घंटे तक की बैटरी मिलेगी. एक-एक ईयरबड में 40mAh की बैटरी दी गई है तो वहीं, चार्जिंग केस में 300mAh की बैटरी मौजूद है. Ambrane के मुताबिक, इन ईयरफोन्स को USB टाइप-सी केबल के जरिए 1.5 घंटे में ही पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है.
Ambrane NeoBuds 33 के स्पेसिफिकेशन्स
इस हेडसेट के स्पेसिफिकेशन्स Ambrane Dots 38 से मिलते-जुलते हैं, इसमें भी ब्लूटूथ 5.0 और 10mm डायनैमिक ड्राइवर दिए गए हैं. साथ ही बिल्ट-इन माइक और मल्टीफंक्शनल टच सेंसर भी दिए गए हैं. हालांकि, यहां बड्स में Dots 38 के 4 घंटे की तुलना में 3.5 घंटे तक की बैटरी मिलेगी.