Amazon Alexa अब भारतीय सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन की आवाज में उपलब्ध हो गया है. यानी अब Alexa आपसे अमिताभ बच्चन की आवाज में बात करेगी. इसके लिए आपको अपने Echo डिवाइस पर अमिताभ बच्चन की आवाज को सेलेक्ट करना होगा.
इसके अलावा आप Amazon शॉपिंग ऐप (सिर्फ एंड्रॉयड के लिए) पर एक साल के लिए अमिताभ बच्चन की आवाज को सेलेक्ट कर सकते हैं. इसके लिए आपको ऐप में माइक आइकन पर क्लिक करना है. इसके लिए आपको सालभर के लिए 149 रुपये देने होंगे.
इस आवाज को सेलेक्ट करने के लिए आपको कहना है- Alexa, introduce me to Amitabh Bachchan. इसके बाद आप अमित जी कह कर इंटरैक्ट कर सकते हैं. आप उनकी आवाज में उनके जीवन की कहानी, उनके पिता की कविता, टंग ट्विस्टर्स, मोटिवेशनल कोट्स और कई फीचर्स कंटेंट का आनंद ले सकते हैं.
इसके अलावा कस्टमर्स म्यूजिक, अलार्म सेट या मौसम अपडेट्स अमिताभ बच्चन सिग्नेचर स्टाइल में सुन सकते हैं. दूसरे टास्क जैसे शॉपिंग, जेनरेल इन्फॉर्मेशन, रूटीन्स, स्मार्ट होम कंट्रोल्स, स्किल्स और दूसरे चीजों के लिए Alexa मौजूद है.
आपको अमिताभ बच्चन की आवाज से इंटरैक्ट करने के लिए कहना है- अमित जी, शोले के गाने बजाइए या आप ये भी कह सकते हैं- अमित जी, एक फनी स्टोरी सुनाइए. इससे आपको वो सीन के पीछे की कहानी सुनाएंगे. Echo डिवाइस पर आप अमिताभ बच्चन की आवाज में इंग्लिश या हिन्दी दोनों में इंटरैक्ट कर सकते हैं.