इंस्टैंट मैसेजिंग WhatsApp अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए काफी काम करता रहता है. इसको लेकर WhatsApp नए-नए फीचर्स जारी करता रहता है. अब खबर आ रही है ये अपने यूजर इंटरफेस में बदलाव करने वाला है.
एक रिपोर्ट के अनुसार WhatsApp अपने ऐप के UI में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए बदलाव करने वाला है. WaBetaInfo की एक रिपोर्ट में बताया गया है इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म चैट सेल्स के बीच मौजूद सेपरेटर लाइन्स को हटाने वाला है.
आपको बता दें WaBetaInfo एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है. ये WhatsApp पर लेटेस्ट और आने वाले फीचर्स को शेयर करता है. ये दोनों एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए अपेडट शेयर करता है. रिपोर्ट में इसके नए अपेडट को लेकर एक स्क्रीनशॉट भी दिया गया है.
स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है किस तरह नया चैट UI दिखेगा जब इस फीचर को जारी किया जाएगा. अभी WhatsApp में चैट्स को एक पतली लाइन से सेपरेट किया जाता है. इस अपडेट के आने के बाद इस लाइन को हटा दिया जाएगा.
Android यूजर्स के लिए WhatsApp का ये अपडेट बीटा वर्जन में उपलब्ध है. WaBetaInfo के अनुसार इस फीचर और भी बीटा यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा. इसपर अभी कोई जानकारी नहीं है ये अपडेट iPhone यूजर्स के लिए कब जारी किया जाएगा.