scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Apple AirTag ने किया चोरी का खुलासा, ऐसे की पुलिस की मदद, आप भी जान लें इसका खास फीचर

AirTags
  • 1/6

Apple ने पिछले साल AirTags को लॉन्च किया था. यह एक ट्रैकिंग डिवाइस है, जिसका इस्तेमाल किसी डिवाइस या दूसरे आइटम्स को ट्रैक करने के लिए किया जाता है. हालांकि, Apple AirTags की मदद से पुलिस ने चोरी के एक केस को बड़े ही दिलचस्प तरीके से हल कर लिया है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला और कैसे Apple ने एक डिवाइस ने पूरे केस को सॉल्व करने में मदद की.

AirTags
  • 2/6

Texas में एक ड्राइवर अपने काम पर जा रहा था, जब उसके iPhone पर एक अलर्ट आया कि एक AirTag उसे फॉलो कर रहा है. ड्राइवर ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद उसकी सीट्स के बीच में एक एयरटैग मिला.

AirTags
  • 3/6

9to5mac की रिपोर्ट के मुताबिक, ड्राइवर ने हाल में ही इस ट्रक को 800 डॉलर की डाउन पेमेंट देकर खरीदा था. पुलिस की जांच में पता चला कि उसने जो ट्रक खरीदा था वह चोरी का था. पुलिस को Vehicle Identification Number पर शक हुआ. 

Advertisement
AirTags
  • 4/6

जांच में पता चला कि इस ट्रक की मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने बताया कि AirTag को संभवतः इसलिए रखा गया था कि ट्रक को वापस चुराया जा सके. आखिर में ट्रक पुराने मालिक को मिल गया. हालांकि, जिस आदमी ने ट्रक खरीदा था, उसका डिपॉजिट फंस गया. पुलिस ठगों को पकड़े की कोशिश कर रही है.

AirTags
  • 5/6

Apple ने AirTags को इस तरह से डिजाइन किया है कि जब कोई एयरटैग जो उनके फोन से लिंक ना हो और उन्हें ट्रैक कर रहा हो तो यूजर्स को इसका नोटिफिकेशन iPhone पर मिल जाता है. ऐपल ने इस फीचर को लोगों को stalking से बचाने के लिए जोड़ा है.

AirTags
  • 6/6

AirTags का इस्तेमाल Find My की मदद से कर सकते हैं. इसकी मदद से एयरटैग की लास्ट लोकेशन और करेंट लोकेशन की जानकारी मिलती है. किसी आइटम की लोकेशन बताने के लिए यह Ultra-wideband (UWB) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं. ऐपल ने इसमें U1 चिप दिया है. इसमें NFC और ब्लूटूथ LE कनेक्टिविटी मिलती है.

Advertisement
Advertisement