टेक दिग्गज Apple ने घोषणा की है कि कंपनी iOS, macOS, watchOS और iMessage प्लेटफॉर्म्स पर एक नई टेक्नोलॉजी ऐड करने जा रही है. इस टेक्नोलॉजी के जरिए ऐपल चाइल्ड सेक्सुअल अब्यूज मटेरियल (CSAM) की पहचान करेगा और ऐसा कंटेंट मिलने पर संबंधित विभाग को रिपोर्ट भी करेगा.
कंपनी ने घोषणा की है कि उसकी अपकमिंग डिवाइसेज में नए क्रिप्टोग्राफिक ऐप्लिकेशन्स होंगे, जो ऐसी तस्वीरों को फैलने से रोकेंगे. इसमें यूजर्स की प्राइवेसी भी बनी रहेगी. ये फीचर iOS 15, iPadOS 15, watchOS 8 और macOS Monterey के साथ जारी किया जाएगा.
ऐपल बच्चों की सुरक्षा के लिए कुछ नए फीचर्स पेश करने जा रहा है. ऐपल के मुताबिक, नए चाइल्ड सेफ्टी फीचर्स को चाइल्ड सेफ्टी एक्सपर्ट्स की साझेदारी में डेवलप किए गए हैं. इनमें नए कम्यूनिकेशन टूल्स होंगे जिससे पैरेंट्स बच्चों की ऑनलाइन एक्टिविटी पर ज्यादा निगरानी रख सकेंगे.
iMessage के लिए भी कंपनी एक फीचर लाने जा रही है जहां ऐप मशीन लर्निंग (ML) की मदद से रिसीव होने वाले सेंसिटिव कंटेंट्स की पहचान करेगा. सेसिंटिव कंटेंट पाए जाने पर iMessage फोटो को ब्लर कर देगा और बच्चे को वॉर्निंग देगा. अगर उसके बाद भी बच्चा फोटो को व्यू करेगा तो पैरेंट्स को इस बारे में मैसेज चला जाएगा. रिसीव होने वाले कंटेंट के साथ ही अगर बच्चा ऐसी तस्वीरें भेजने की भी कोशिश करेगा तब भी पैरेंट्स को मैसेज चला जाएगा.
वहीं, CSAM ऑनलाइन डिटेक्ट करने के लिए ऐपल NCMEC (नेशनल सेंटर फॉर मिसिंग एंड एक्सप्लोइटेड चिल्ड्रन) और दूसरे चाइल्ड सेफ्टी ऑर्गेनाइजेशन्स द्वारा उपलब्ध कराए गए CSAM इमेजेस के नोन डेटाबेस का इस्तेमाल करेगा. फिर iCloud फोटोज में स्टोर होने से पहले तस्वीरों को कंपेयर करेगा. अगर किसी अकाउंट में नोन CSAM कंटेंट्स ज्यादा मिलते हैं, तो ऐपल हर रिपोर्ट को मैनुअली रिव्यू करेगा और रिपोर्ट सही मिलने पर यूजर के अकाउंट को डिसेबल करेगा. साथ ही कंपनी NCMEC को रिपोर्ट भी करेगी.
इसी तरह का एक फीचर सीरी और सर्च करने के भी आने वाला है. नए फीचर के जरिए अगर यूजर्स CSAM संबंधी चीजें सर्च करेंगे तो उन्हें रोकेगा. साथ ही चाइल्ड और पैरेंट्स की ऑनलाइन सेफ्टी के लिए एडिशनल इंफॉर्मेशन भी देगा. कंपनी ने ये भी कहा है कि इन फीचर्स के आने के बाद भी यूजर्स की प्राइवेसी बनी रहेगी. इन फीचर्स को शुरू में केवल US में लॉन्च किया जाएगा.