scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Tim Cook की पत्नी होने का दावा कर रही महिला ने भेजी लोडेड गन की फोटो, अब Apple स्टोर में भी एंट्री बैन

Apple
  • 1/7

Apple के CEO Tim Cook पर नजर रखने का आरोप एक महिला पर लगा है. इस पर आरोप लगाया गया है कि महिला साल 2020 से ही Tim Cook का पीछा कर रही है. वो उन्हें सोशल मीडिया पर टैग करने के अलावा उनके घर लोडेड हैंडगन की फोटो भी भेजती है. 

Apple CEO
  • 2/7

इसको लेकर कंपनी ने कोर्ट फाइलिंग में बताया है कि Apple का मानना है कि उस महिला के पास हथियार हो सकता है और वो San Francisco Bay एरिया में हो सकती है. फाइलिंग में ये भी कहा गया है कि भविष्य में वो ऐपल सीईओ को घर पर या उन्हें लोकेट कर सकती है. 

Apple CEO
  • 3/7

इसको लेकर San Jose Mercury News ने रिपोर्ट किया है. रिपोर्ट के अनुसार अक्टूबर में ये महिला टिम कुक के घर में घुस चुकी थी जबतक उन्हें लोकल पुलिस ने रोका. इसको लेकर अब को काउंटी ने एक आदेश जारी कर दिया है. 

Advertisement
Apple
  • 4/7

ये आदेश महिला को किसी गन रखने, ऐपल ऑफिस या स्टोर्स में एंट्री या कंपनी के किसी कर्मचारी से कॉन्टैक्ट करने से रोकता है. ये कुक या उनके घर में भी घुसने से रोकता है. ये पहली बार नहीं है जब कोई स्टॉकर पावरफुल और धनी टेक कंपनी के बॉस को टारगेट कर रहा है. 

Apple CEO
  • 5/7

कई कंपनियां अपने टॉप एग्जीक्यूटिव की पर्सनल सिक्योरिटी पर खर्च करती है. कंपनी की रिपोर्ट के अनुसार ऐपल मे पिछले साल कुक की सिक्योरिटी के लिए 630,630 डॉलर खर्च किया था. साल 2020 के अक्टूबर से लेकर साल 2020 के नवंबर तक महिला ने कुक को लगभग 200 बार मेल किया. 

Apple
  • 6/7

कंपनी ने बताया इसके बाद वो कुक के घर पर दो बार देखी गई. 18 दिसंबर 2021 को आरोपी महिला ने कुक को एक ईमेल भेजा जिसमें वो उसे 500 मिलियन डॉलर देने की बात कह रही है और उसके बाद सब भूल जाने की बात कह रही है. इसको लेकर कोर्ट में 29 मार्च को सुनवाई है. 

Apple
  • 7/7

Apple ने बताया कि 45 साल की ये महिला ट्विटर पर दावा करती है कि वो Tim Cook का वाइफ और जुड़वा बच्चों की मां है. आपको बता दें कि Apple CEO ने शादी नहीं की है और वो पब्लिक में बता चुके हैं कि वो गे हैं. 

Advertisement
Advertisement