scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

iPhone SE 4 Launch: ऐपल CEO ने बताई तारीख, कब लॉन्च होगा नया डिवाइस

iPhone SE 4 Launch
  • 1/7

ऐपल जल्द ही एक नया डिवाइस लॉन्च कर सकता है. Apple CEO टिम कुक ने इसका टीजर जारी किया है. टिम में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया है, जिसके मुताबिक 19 फरवरी को नया डिवाइस लॉन्च होने वाला है. माना जा रहा है कि कंपनी iPhone SE 4 को लॉन्च करेगी. पिछले कई दिनों से इस स्मार्टफोन से जुड़ी डिटेल्स सामने आ रही थी.

iPhone SE 4 Launch
  • 2/7

हालांकि, Tim Cook ने टीजर में लॉन्च का वक्त नहीं बताया है. संभवतः कंपनी एक सॉफ्ट लॉन्च के जरिए नए डिवाइस को इंट्रोड्यूस कर सकती है. उन्होंने इस टीजर में लिखा कि ऐपल परिवार में नया मेहमान 19 फरवरी यानी बुधवार को लॉन्च होगा. इसके साथ ही उन्होंने Apple के लोगो को पोस्ट किया है.

iPhone SE 4 Launch
  • 3/7

बता दें कि ऐपल ने पहला iPhone SE साल 2016 में लॉन्च किया था. उसके बाद अब तक कंपनी iPhone SE 2 और iPhone SE 3 को लॉन्च कर चुकी है. पहले iPhone SE को कंपनी ने इवेंट में लॉन्च किया था, जबकि अन्य दो का सॉफ्ट लॉन्च किया गया. ये आश्चर्य वाली बात है कि कंपनी चौथे फोन को टीज कर रही है.

Advertisement
iPhone SE 4 Launch
  • 4/7

चूंकि, टीजर में ऐपल लॉन्च की बात की गई, इवेंट की नहीं, तो हमें उम्मीद है कि कंपनी इसे सिर्फ वीडियो अनाउंसमेंट में रिलीज कर सकती है. पिछली लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो इस फोन की सेल फरवरी में ही शुरू हो सकती है. स्मार्टफोन 28 फरवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकता है.

iPhone SE 4 Launch
  • 5/7

iPhone SE 4 में कंपनी 6.1-inch का OLED डिस्प्ले दे सकती है. इस बार आपको नया डिस्प्ले देखने को मिल सकता है, जैसा iPhone 14 में हुआ करता था. इसका ये भी मतलब है कि कंपनी टच ID को फेस ID से रिप्लेस कर देगी. स्मार्टफोन लेटेस्ट प्रोसेसर मिलेगा. इसमें A18 चिपसेट दिया जा सकता है.

iPhone SE 4 Launch
  • 6/7

A18 चिपसेट मिलने की वजह से फोन में ऐपल इंटेलिजेंस का भी सपोर्ट मिल सकता है. स्मार्टफोन में सिंगल रियर कैमरा दिया जाएगा, जैसा दूसरे iPhone SE में मिलता था. स्मार्टफोन का रियर कैमरा 48MP का हो सकता है. वहीं फ्रंट में कंपनी 12MP का कैमरा दे सकती है.

iPhone SE 4 Launch
  • 7/7

iPhone SE 4 की कीमत को लेकर कोई ठोस जानकारी नहीं है. हालांकि, एक लीक रिपोर्ट में बताया गया था कि फोन अमेरिकी बाजार में 499 डॉलर में लॉन्च होगा. यानी ये पिछले iPhone SE से 50 डॉलर महंगा होगा. कंपनी भारत में इस फोन को 50 हजार रुपये के आसपास की कीमत पर लॉन्च कर सकती है.

Advertisement
Advertisement