WWDC 2021 में Apple ने iOS 15 के साथ macOS Monterey, WatchOS और iPadOS को भी पेश किया है. ये कहने की जरूरत नहीं है ये सभी सॉफ्टवेयर अपडेट कई नए फीचर्स के साथ आने वाले हैं. इसके साथ Apple ने ये भी अनाउंस किया है कि Health App से iPhone यूजर्स डेटा को फैमली मेंबर या डॉक्टर के साथ शेयर कर सकेंगे.
उनको शेयर किए डेटा के आधार पर हेल्थ ट्रेंड का इनसाइट मिलेगा. सबसे अच्छी बात इस फीचर की है ये डेटा end-to-end encrypted है इस वजह से ऐपल भी इसे एक्सेस नहीं कर सकता है. इस फीचर के बारे में ऐपल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर Jeff Williams ने बताया पिछले एक साल ने हम सभी को हेल्थ को जोर देना सिखाया है.
इस वजह से हम एक नया फीचर एनेबल कर रहे हैं जो उनके अच्छे के लिए और ज्यादा एक्टिव रोल में काम करेगा. इसमें हमनें कुछ और पावरफुल फीचर्स ऐड किए हैं. ये फीचर्स यूजर्स को हेल्थ ट्रेंड समझने में काफी मदद करेगा.
ये उनके लिए भी काफी जरूरी टूल है जो पैरेंट्स से दूर दूसरे शहर या देश में रह रहे हैं. वो पैरेंट्स से कॉल पर कनेक्ट रहते हैं लेकिन हेल्थ कंडीशन को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाती है.
Apple iPhone के Health ऐप में एक नया शेयरिंग टैब ऐड किया गया है. इससे यूजर्स को अपने डेटा को पार्टनर या केयरगिवर के साथ प्राइवेटली शेयर कर सकते हैं. यूजर्स डिसाइस कर सकते हैं कि उनको कौन सा डेटा शेयर करना है और कौन सा नहीं.